भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर जिलाधिकारी से लगायी है गुहार

 

रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र में निवासी एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि भूमि नक्शा संसोधन का मामला विचाराधीन होने के बावजूद विपक्षीगण भूमि को जबरन कब्जाने का प्रयास कर रहे हैं। कई बार मना करने के बाद भी नहीं मानने पर पीड़ित ने अपर जिलाधिकारी को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। एडीएम ने अवैध निमार्ण रोकने एवं मामले में जांच के आदेश दिये हैं। बकौल पीड़ित आरोप है कि आदेश के बावजूद भी पुलिस निमार्ण कार्य रूकवाने में लापरवाही बरत रही है। हालांकि बताया जाता है कि रविवार को ग्रामीणों के कोतवाली पहुंचने पर मामला बढ़ता देख पुलिस ने कार्य रूकवा दिया है। अपर जिलाधिकारी को सौंपे पत्र के मुताबिक गांव बीरमपुर निवासी ओमपाल पुत्र खरगा का आरोप है कि गांव स्थित भूमि गाटा संख्या 226 के नक्शा संसोधन के लिए वाद दायर किया गया था। काफी समय बीत जाने के बावजूद भी गाटा संख्या पर अमल दरामद नहीं हो सका है। इसी का फायदा उठाकर गांव आकलपुर निवासी व्यक्ति पीड़ित की भूमि पर अवैध रूप से कब्जाने का प्रयास कर रहे हैं। अपर जिला अधिकारी ने पुलिस व तहसील प्रशासन को संयुक्त रूप से निमार्ण कार्य रूकवाने एवं जांच कर निस्तारण के निर्देश दिये हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *