मंगलमय संस्थान में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राधा कृष्णन को शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर किया याद

मंगलमय संस्थान में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राधा कृष्णन को शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर किया याद

ग्रेटर नोएडा,4 सितम्बर। मंगलमय इंस्टिट्यूट में कोविड आपदा के कारण दूरी बनाते हुए शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर एक साधारण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे मंगलमय संसथान ने संयुक्त रूप से भारत के भूत पूर्व राष्ट्रपति सर्व पल्ली डॉ. राधा कृष्णन को आज उनके चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्पार्चन करके उन्हें याद किया। समारोह का शुभारम्भ दोपहर मंगलमय प्रांगण में संस्थान के चेयरमैन अतुल मंगल, वाईस चेयरमैन अनुज मंगल एवं सीओओ आयुष मंगल ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। तत्पश्चात अनुसरण करते हुए सभी उपस्थित शिक्षक गणों ने सर्व पल्ली डॉ. राधा कृष्णन की तस्वीर पर पुष्प अर्चन किये। जिसके बाद उपस्थित लोगों ने शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये। मुख्य वक्ता के तौर पर डॉ. मुरवी राठौर ने गुरु और शिक्षक के अंतर को स्पष्ट करते हुए कहा कि जहां शिक्षक छात्र को पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षा प्रदान कर अपने कर्तव्य की इतिश्री समझ लेता है, वहीं गुरु अपने शिष्य को शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उसे संस्कारित करता है और उसे उसके लक्ष्य तक पहुंचाने में सहायक होता है। इस कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्राध्यापिका सुधांशु त्यागी ने किया। इस अवसर पर संस्थान के सभी शिक्षक मौजूद थे।

Spread the love