मुख्यमंत्री के घेराव व ट्रैक्टर परेड़ को लेकर प्रशासन में हड़कम्प किसान नेताओं से संर्पक कर वार्ता करने में जुटे अधिकारी

मुख्यमंत्री के घेराव व ट्रैक्टर परेड़ को लेकर प्रशासन में हड़कम्प किसान नेताओं से संर्पक कर वार्ता करने में जुटे अधिकारी

रबूपुरा। कृषि बिलों की वापसी व किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के सोमवार को नोएडा आगमन पर किसान संगठन द्वारा उनके घेराव की चेतावनी व गणतंत्र दिवस पर टैªक्टर परेड़ की जिद ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। एक तरफ किसान विभिन्न स्थानों पर बैठक आयोजित कर अधिक से अधिक पहुंचने की अपील करते हुए घेराव व परेड़ को सफल बनाने की तैयारी में जुटे हैं तो वहीं प्रशासनिक अधिकारी लोगों से वार्ता कर समझाने के प्रयास में लगे हैं। उधर कोतवाली निरीक्षक दिनेश यादव ने बताया कि गांवों में किसानों एवं आमजन से वार्ता की जा रही है तथा आश्वासन मिला है कि शांतिपूर्ण माहौल है और परेड़ या घेराव में शामिल होने की आशंका नहीं है। रविवार को किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने दनकौर स्थित कैम्प कार्यालय पर बैठक आयोजित कर सीएम के घेराव की रणनीति बनाई। संगठन महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता भाटी ने कहा कि प्रदेश सरकार व प्रशासन किसानों की समस्याओं को लेकर गम्भीर नहीं है। जिसके चलते मुख्यमंत्री के नोएडा आगमन पर उनका घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा तथा 26 जनवरी को सैंकड़ों ट्रैक्टर लेकर दिल्ली कूच करेंगे। उधर राकियू के जिलाध्यक्ष इकपाल सिंह सिवाच ने बताया कि सोमवार को गांव दयानतपुर में बैठक आयोजित कर दिल्ली जाने की रणनीति तैयार की जायेगी। उधर प्रशासनिक अधिकारी निरन्तर किसान नेताओं से संर्पक कर समझाने के प्रयास में लगे। रविवार को इकपाल सिंह, गीता भाटी, शाहिद प्रधान, नत्थीराम शर्मा आदि किसान नेताओं से स्थानीय प्रशासन ने वार्ता कर विरोध प्रदर्शन नहीं करने की अपील की जा रही है। इस मौके पर बाली सिंह, सोरन प्रधान, रमेश कसाना, प्रमोद शर्मा, अखिलेश प्रधान, सतीश कनारसी, जयवीर नागर, मोहनपाल नागर, दुर्गेश शर्मा, जदगीश शर्मा, शिवराज बैंसला आदि मौजद रहे।

Spread the love