रबूपुरा। पक्षियों में बर्ड़फलू को लेकर देशभर में फैले माहौल से लोग पहले से ही चिन्तित हैं। उधर रविवार को क्षेत्र में कौआ की मौत से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देते हुए उनकी मौत बर्ड़फलू से होने की आशंका जताई है। हालांकि कुछ लोग ठंड़ की वजह से भी कोओं की मौत होने की उम्मीद जता रहे हैं। जानकारी अनुसार रविवार को जंगल जाते समय गांव नगला हांड़ा के ग्रामीणों ने जंगल में अलग-अलग स्थानों पर कुछ कौआ मृत पड़े देखे तो इसकी जानकारी अन्य लोगों को दी। जिसके बाद उन्हें देखने के लिए गांव के दर्जनों लोग पहुंच गये। ग्रामीणों का कहना है कि या तो क्षेत्र में भी बर्ड़फलू ने दस्तख दे दी है या फिर अधिक सर्दी के कारण इनकी मौत हुई है। मामले की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई लेकिन शाम तक कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहंुचा। लोगों का मानना है कि फिलहाल कुछ भी हुआ हो लेकिन घटना के बाद से गांव वालों में बर्डफ्लू को लेकर भयभीत हैं।
मरे हुए कौवा मिलने ग्रामीणों में दहशत






