लापता नाबालिग छात्रा हरियाणा से बरामद, आरोपी चकमा देकर हुआ फरार

नव विवाहिता की संदिग्ध परस्थिति में मौत, लगाया हत्या का आरोप

रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तीन दिन पूर्व लापता हुई कक्षा दसवीं की नाबालिग छात्रा को पुलिस ने हरियाणा के बल्लबगढ़ से सहकुशल बरामद कर लिया है। जबकि उसे बहला फुसला कर ले जाने वाला आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर पड़ोसी युवक के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अनुसार एक गांव निवासी नाबालिग छात्रा 3 दिन पूर्व अचानक घर से लापता हो गई थी। काफी तलाश के बावजूद कोई सुराग नहीं लगने पर छात्रा के पिता ने पड़ोसी युवक पर उसे बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। तभी से पुलिस छात्रा व आरोपी युवक की तलाश में जुटी थी और नाबालिग छात्रा को बल्लबगढ़ से बरामद कर लिया तथा तहरीर पर आरोपी राजेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Spread the love
RELATED ARTICLES