समसारा  विद्यालय में मनाया गया वर्चुअल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 

समसारा  विद्यालय में मनाया गया वर्चुअल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 

ग्रेटर नोएडा,11 अगस्त। समसारा विद्यालय में जन्माष्टमी का त्यौहार वर्चुअल कक्षा के माध्यम से धूम-धाम से प्रत्येक कक्षा में मनाया गया। कक्षा मॉटेसरी ब्लू से लेकर कक्षा द्वितीय तक के विद्यार्थी बड़े ही निराली पोशाकों में नजर आ रहे थे। सभी नन्हे -मुन्ने कृष्ण और राधा की छवि को सजीव रूप दे रहे थे। भिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने ऑनलाइन कक्षा के माध्यम से इस दिन की महत्ता को समझा और अध्यापिकाओं के द्वारा कृष्ण की भिन्न आकर्षक कथाओं को सुना। कहानी के माध्यम से उन्होंने कृष्ण की बाल कथाओं को भी जाना। विद्यार्थियों ने अध्यापिका द्वारा आयोजित भिन्न रचनात्मक गतिविधियों में हिस्सा लिया। नन्हें मुन्ने विद्यार्थियों ने कहीं कक्षा में नृत्य किया तो किसी ने सुन्दर चित्रकारी की। किसी ने सुन्दर सुन्दर मटकों की चित्रकारी की तो किसी ने कृष्ण जी की मनमोहक  कथा  कही। समसारा विद्यालय की प्रधानाचार्या  कैप्टेन प्रवीन रॉय ने सभी विद्यार्थियों के मनमोहक अंदाज की प्रशंसा की और उन्हें कृष्ण के जीवन से सीख लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि जिस तरह श्रीकृष्ण ने मुश्किल से मुश्किल काम हंसकर कर जाया करते थे, हमें भी वैसे ही जीवन में हर कठिनाई का सामना करना है।

Spread the love