सरेआम उड़ रही सरकारी नियमों की धज्जियां, तम्बाकू उत्पादों की कालाबाजारी शुरू

सरेआम उड़ रही सरकारी नियमों की धज्जियां, तम्बाकू उत्पादों की कालाबाजारी शुरू

रबूपुरा। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जहां देश-विदेश में कोहराम मचा हुआ है तथा शासन व प्रशासन इससे बचाव के उपाय एवं नियमों के पालन के लिए बड़े-बडे दावे किये जा रहे हैं। वहीं स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के कारण कस्बे के बाजार में नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ती हुई आसानी से देखी जा सकती हैं। यहां सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनेटाइजर आदि का प्रयोग मानों बीते जमाने की बात हो चुकी है। वहीं सोशल मीड़िया पर आगामी दिनों में सम्पूर्ण लाॅकडाउन होने की सूचना से बाजार पर भीड़ का दबाब बड़ रहा है तथा लोगों की मानें तो दुकानदारों ने तम्बाकू उत्पादों की कीमत में भारी वृ़िद्ध कर दी है। रविवार को कस्बा स्थित बाजार में भारी भीड़ देखने को मिली तो वहीं सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि का पालन होता भी नजर नहीं आया। लोगों की मानें तो ऐसा पहली बार नहीं हुआ है यह बाजार में यह आलम अक्सर देखने को मिल जाता है। कई बार इसकी शिकायत भी की गई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों ने बताया कि जेवर में कोरोना के कई मरीज मिलने के बाद से अधिकांश बाजार बंद चल रहा है तथा रविवार व सोमवार को दनकौर व अन्य कस्बों का बाजार बंद होने के कारण कस्बे के बाजार में अत्यंत भीड़ बढ़ी है और नियमों का उल्लंघन हो रहा है। तम्बाकू उत्पादों की कीमत में वृद्धिः- स्थानीय लोगों के मुताबिक आगामी दिनों में पुनः लाॅकडाउन की चर्चा भय का माहौल बनाये हुए है तथा कुछ दुकानदारों द्वारा तम्बाकू उत्पादों की कीमत में हुई भारी बढोत्तरी ने इसे और हवा दी है। आरोप है कि दो दिन पूर्व 10 से 12 रूपये में मिलने वाला बीड़ी बंडल रविवार को अचानक 15 से 20 रूपयें मिलने लगा तथा बीड़ी के पैकेट पर लगभग 150 रूपये की वृद्धि हो चुकी है। वहीं पान मसाला व अन्य उत्पादों के पैकेट पर भी 100 से 150 रूपये बढ़ा दिये हैं। लोगों का आरोप है कस्बे के कई बड़े दुकानदारों ने कालाबाजारी कर मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में ऐसे उत्पादों की ब्रिकी पर रोक लगा दी है या किसी को समान दिया जा रहा है तो उसकी निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत वसूली जा रही है तथा स्थानीय प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी मूकदर्शक बना हुआ है। लोगों ने मांग की है कि ऐसे मुनाफाखोरों की जांच कराकर कार्रवाई होनी चाहिए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *