कोरोना के 26 मरीज शारदा अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, अब तक 225 मरीज हो चुके हैं ठीक

कोरोना के 26 मरीज शारदा अस्पताल में जीतकर हुए डिस्चार्ज, अब तक 225 मरीज हो चुके हैं ठीक

ग्रेटर नोएडा,14 जून। शारदा हॉस्पिटल से कोरोना संक्रमित 26 मरीजों को ठीक करके डिस्चार्ज किया गया है। सभी मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं। रविवार को डिस्चार्ज होने वाले लोगों में 4 साल का बच्चा, 15 साल का एक अलीगढ़ का रहनेवाला युवक भी शामिल है जिसे एक नामी हॉस्पिटल से वेंटिलेटर पर शारदा हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया था। अन्य लोगों में डॉ. आर. सी. मिश्रा  जो कि देश के नामी न्यूरोसर्जन हैं। आगरा से इनको शारदा हॉस्पिटल ट्रांसफर किया गया था। शारदा हॉस्पिटल के नोडल अधिकारी डॉ. रविन्द्र कुमार ने सभी को डिस्चार्ज पत्र सौंपा। ओएसडी डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार ने सभी को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने का आग्रह किया। अस्पताल के प्रवक्ता डॉ. अजीत कुमार ने बताया कि शारदा हॉस्पिटल से अब तक 225 से ज्यादा मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। साथ ही अभी 128 मरीज भर्ती हैं जिनका इलाज चल रहा है। शारदा हॉस्पिटल को राज्य सरकार ने लेवल तीन का दर्जा दिया है, जिसमें सभी तरह के जटिल रोगियों का भी उपचार किया जाता है। अस्पताल से डिस्चार्ज होने वालों में आर.सी. मिश्रा-66, अजीत कुमार-23, गीता-39, बीना देवी-40, परमान्द गुप्ता-53, अजय गुप्ता-29, नवीन कुमार झा-61, संजीत सिंह-29, धरमपाल शर्मा-60, निशांत चन्दर-15, अर्चना त्यागी, राम जीवन-55, रामवती-52, रविन्द्र कुमार जैन-56, जूली देवी-27, शिव कुमार-36, जीव कांत यादव-47, अमिता मिश्रा-62, बेबी ऑफ सालू 1 दिन को डिस्चार्ज किया गया है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *