सेक्टर डेल्टा-दो के गेट नम्बर एक का हुआ सौन्दर्यीकरण व सीसीटीवी कंट्रोलरुम का हुआ उद्घाटन

सेक्टर डेल्टा-दो के गेट नम्बर एक का हुआ सौन्दर्यीकरण व सीसीटीवी कंट्रोलरुम का हुआ उद्घाटन

ग्रेटर नोएडा,27 सितम्बर। आरडब्लूए डेल्टा-दो के गेट नंबर-एक के सौंदर्यीकरण व सीसीटीवी कैमरे के कंट्रोल रूम का उद्घाटन विजेंद्र सिंह भाटी पूर्व चेयरमैन जिला पंचायत व देवेंद्र टाइगर अध्यक्ष फेडरेशन ग्रेटर नोएडा, सतपाल नागर,धनेश भाटी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष अजब सिंह प्रधान ने किया और संचालन बिट्टू भाटी साकीपुर के द्वारा किया गया। अजब सिंह प्रधान ने कहा कि चुनाव के दौरान किए गए वादों के अनुसार गेट नंबर-ए के सौंदर्यीकरण व सेक्टर के अंदर सीसीटीवी कैमरे के लिए जो कंट्रोल रूम बनाया गया है, वह चुनावी एजेंडे में शामिल था। उन्होंने बताया कि जिओ फाइबर का कार्य भी प्रगति पर है और सुरक्षा की दृष्टि से आरडब्ल्यूए के द्वारा एक नामी कंपनी से एग्रीमेंट हो गया है वह कंपनी सेक्टर को वॉकी टॉकी वे इंटरकॉम फोन की सुविधा उपलब्ध कराएगी। इस कंपनी के द्वारा सेक्टर के अंदर सर्वे का कार्य किया जा रहा है। उपाध्यक्ष मनीष भाटी बीडीसी ने कहा कि सेक्टर वासियों से किए गए वादे पूरी ईमानदारी के साथ पूरे किए जाएंगे। कोषाध्यक्ष नीरा डागुर ने कहा कि जो हमारी पूरी टीम को सेक्टर वासियों के द्वारा जिम्मेदारी दी गई है वह हम पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निभाएंगे। मुख्य अतिथि विजेंद्र सिंह भाटी ने कहा कि डेल्टा-दो सेक्टर की आरडब्ल्यूए के द्वारा किया गया कार्य अन्य सेक्टरों की आरडब्लूए के लिए एक प्रेरणा स्रोत है। डेल्टा-दो जैसा गेट किसी भी सेक्टर में आज तक नहीं बना। सतपाल नागर ने कहा कि आलोचकों की परवाह किए बिना इस विकास कार्य को सुचारु रुप से करते रहना चाहिए और सेक्टर वासियों को भी अपने कर्मठ आरडब्ल्यूए अध्यक्ष के ऊपर विश्वास करते हुए और पूरी टीम का सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर महावीर सिंह कसाना, सुरेंद्र सिंह नेगी, बृजेश भाटी, आजाद आधाना, सी.पी. शर्मा, राकेश शर्मा, वी.के. अग्रवाल, राजवीर भगत, नीरा डागुर, सुधीर कसाना, रविंद्र बोड़ाकी, नवीन चौधरी, उमेश भाटी, नवीन शर्मा, विनीत पांडे, एस.के. वर्मा, आजाद सिंह, योगेश चंदीला, शैलेश साकीपुर, कविता, सुधा कसाना, पूनम दयाल, संगीता भाटी, मुनेश भाटी आदि लोग उपस्थित रहे।

Spread the love