सेक्टर में पेड़ों की छंटाई को लेकर महिला उत्थान मण्डल जिला वन अधिकारी से मिले

पेड़ों की छंटाई को लेकर महिला उत्थान मण्डल जिला वन अधिकारी से मिले

ग्रेटर नोएडा,13 अक्टूबर। जिला वन अधिकारी (डीएफओ) के साथ महिला शक्ति उत्थान मंडल की एक बैठक उद्यान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में हुई, क्योंकि हर बार उद्यान विभाग यह कह कर पल्ला झाड़ने की कोशिश करता है कि वन विभाग की इजाजत नहीं है, जिसमें अलस्टोनिया, व अन्य वृक्ष जो बहुत विशाल होकर मकानों के बहुत ऊपर निकल गये हैं उनसे उत्पन्न समस्या पर चर्चा हुई व कुछ सुझाव भी रखे गये जिससे लोगों को परेशानी भी न हो और लोग चोरी चोरी काटने को मजबूर न हो और शहर की हरियाली भी बनी रहे। बेतरतीब ढंग से विशाल हो चुके पेड़ सुंदर होकर शहर की शोभा बढाये इसमें नीचे से आठ फुट छोड़ कर ऊपर का काटकर छोटे कर दिया जाये जो कुछ ही दिनों में हरा हो कर सुंदर आकार ले लेगा। क्योंकि विश्व आकार ले चुके पेड़ों की ऊपर से छंटाई आसान नहीं होती तो अधिकारी टाल मटोल करते हैं। पब्लिक परेशान होकर चुपके से हटाने की कोशिश करती है, इस प्रकार लोगों की समस्या भी हल हो जायेगी। अलस्टोनिया के विषय में पूर्व में सौपें गये शिकायत पत्रों के विषय में भी उन्होंने उनके जवाब व की गई कारवाई को बताया व आश्वासन दिया कि एक नीति बनाकर उद्यान विभाग जो भी प्रस्ताव व अनुमिति के लिए भेजेगा। दस दिन के अंदर पास कर अनुमति प्रदान कर दी जायेगी। इस मौके पर ज्योति सिंह, प्रतिमा झा, पिंकी त्रिपाठी, रूपा गुप्ता रहे।

Spread the love