केआईआईटी कैम्पस ग्रेटर नोएडा में 24वें राष्ट्रीय सीनियर टेनिस वॉलीवॉल चैम्पियनशिप का आयोजन,डॉ.अच्युत सामंत ने किया उत्साहित

24th National Senior Tennis Volleyball Championship organized at KIIT Campus Greater Noida at Greno

-चैम्पियनशिप में 24 राज्यों से 24 टीमों ने लिया हिस्सा

-केआईआईटी विवि के फाउंडर डॉ. अच्युत सामंत ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

ग्रेटर नोएडा,8 जनवरी। केआईआईटी कैम्पस ग्रेटर नोएडा में चल रही 24वीं राष्ट्रीय सीनियर टेनिस वॉलीवॉल चैम्पियनशिप का डॉ.अच्युत सामंत ने उदघाटन किया। टेनिस वॉलीवॉल को अपनी तरफ से पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ी ही खेल जगत में भारत का नाम रोशन कर सकते हैं। इसी के साथ इस खेल को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की इच्छा भी डॉ. सामंत ने जाहिर की। उन्होंने कहा यहां बहुत अच्छा आयोजन दिल्ली टेनिस वॉलीवॉल संघ की चेयरपर्सन कुमकुम शर्मा और उनकी टीम ने किया है। भारत के 24 राज्यों से  आई 24 टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया।

24th National Senior Tennis Volleyball Championship organized at KIIT Campus Greater Noida at Greno

कुमकुम शर्मा ने कहा कि खेल जगत में डॉ. सामंत हम सबके लिए एक आदर्श है, जो संसद सदस्य होने के साथ-साथ किट एवम किस (केआईआईटी एवं केआईएसएस) यूनिवर्सिटी के फाउंडर भी है। गौरतलब है कि डॉ. सामंत ने 5000 से भी अधिक राष्ट्रीय एवम अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अपनी यूनिवर्सिटी से बनाए है। सतबीर सिंह ने भी आयोजन में शिरकत देकर सभी टीमों का मनोबल बढ़ाया। कुमकुम शर्मा ने वेंकटेश वांगवाड, सीईओ टेनिस वॉलीवॉल, प्रदीप शर्मा अध्यक्ष, उदयवीर चतुर्वेदी मीडिया हेड व अन्य सभी आयोजनकर्ताओं का धन्यवाद देते हुए खेल को ओलम्पिक्स  में ले जाने का संकल्प उठाया।

Spread the love