तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम दिल्ली ने किया साइक्लोथोन और योगा का किया आयोजन

Terapanth Professional Forum Delhi organized Cyclothon and Yoga

-तेरापंथ के सभी आचार्यों से सुसज्जित 2023 का कैलेंडर किया लांच, अनुव्रत भवन में साध्वी श्री संघमित्रा जी के सानिध्य में संपन्न
-शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने के लिए तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम ने साइक्लोथॉन का किया आयोजन
नई दिल्ली। हर ज़रूरतमंद बच्चे को शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान के अंतर्गत दिल्ली में तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम ने साइक्लोथॉन साइकिल रेसिंग कार्यक्रम का आयोजन अनुव्रत भवन दिल्ली में किया। कनॉट प्लेस के इनर सर्किल से वापस अनुव्रत भवन की सात किमी की इस रेस में महिलाओं बच्चों सहित सभी उम्र के लोगोका रुझान दिखा। सर्दी की रविवार की इस सुबह में 100 से ज़्यादा लोगों ने भाग लिया। आचार्य महाश्रमण जी की विदुषी शिष्या शाशनश्री साध्वी श्री संघमित्रा जी ने मंगलपाठ सुनाया। इस कार्यक्रम में तेरापंथ के सभी गुरुवों की फोटो का 2023 का कैलेंडर लांच किया गया। इसमें बजरंग लक्ष्मीपत बोथरा इपैक ग्रुप, सुशील जैन पायनियर ग्रुप टाइम्स आर्ट के हीरा लाल गेलरा और दिव्य कैपिटल के अशोक जी सुशील जी का आर्थिक सहयोग रहा।

Terapanth Professional Forum Delhi organized Cyclothon and Yoga

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री लक्ष्मीपत बोथरा ने तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम की सभी सामाजिक गतिविधियों को सराहते हुए ज़रूरतमंद बच्चों की पढ़ाई में किसी भी तरह की सहायता का आश्वासन दिया। सुशील जैन ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह देते हुए मेडिकल कैम्प के लिए दवाईयों को निःशुल्क देने की बात टेलीफोन के ज़रिए दिल्ली फोरम के अध्यक्ष राजेश जैन को कही। टाइम्स आर्ट के हीरालाल गेलरा ने रमेश जी कांडपाल द्वारा योगा कार्यक्रम को सराहा और हर महीने इस तरह के कार्यक्रम फोरम को करने की सलाह दी। सभी मेंबर्स को इस अवसर पर मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन फोरम के उपाध्यक्ष श्रेणिक जैन और मंत्री कविता बरड़िया ने किया। साइक्लोथोन के संयोजक अनिल रांका थे।

Terapanth Professional Forum Delhi organized Cyclothon and Yoga

इस अवसर पर फोरम के नॉर्थज़ोन के अध्यक्ष विजय जी नाहटा और एनईसी मेम्बर सपना जैन उपाध्यक्ष पाँची जैन, मेघराज बोथरा, सुनील महनोत,दीपक कुचेरिया, कुसुम खटेड, गरिमा और राहुल बोथरा,रोहित डूंगरवाल, दिल्ली सभा के मंत्री प्रमोद घोड़ावत,फोरम के नेक्स्टज़ेन के कन्वेनर अभिनंदन बैद फ्यूचरा के रतन लोढ़ा नंदलाल जैन पूजा जैन, संजय बराडिया, राखी रांका क्रिश जैन मयूर जैननवनीत दुग़र, रोहित जैन ,मन्नालाल बैद, प्रीति डुगर भी मौजूद थे।

Spread the love