नन्हें एकांश का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज, एक मिनट 27 सेकंड में शिव पंचाक्षर स्त्रोतम का किया पाठ

Little Ekansh's name entered in India Book of Records, recited Shiv Panchakshara Strotham in one minute 27 seconds

ग्रेटर नोएडा। पाश्चात्य संस्कृति के चकाचौंध में जहां एक तरफ लोग सनातन धर्म, संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं, वहीं एनसीआर के ग्रेटर नोएडा स्थित के.आर. मंगलम स्कूल के दूसरी कक्षा के छात्र एकांश सारस्वत ने एक मिनट 27 सेकंड में शिव पंचाक्षर स्त्रोतम का पाठ कर अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया। एकांश कहते हैं की मुझे इसकी प्रेरणा अपनी मां से मिली और उन्हीं की मदद से मैं यह कर पाया। बताते चले की एकांश के पिता जी एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में सीनियर पद पर कार्यरत हैं, वहीं उनकी माता एमिटी यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।

Spread the love
RELATED ARTICLES