ग्रेटर नोएडा। 31 उ.प्र. कन्या वाहिनी एनसीसी की तरफ से आयोजित किये जा रहे वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-121 का समापन गलगोटियाज कालेज में हुआ। इस अवसर पर शिविर के दौरान आयोजित की गयी विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी छात्रों को पुरस्कार वितरण कैम्प कमान्डेट कर्नल विनोद शर्मा द्वारा किया गया। पुरस्कार प्राप्त कर विजयी छात्र प्रसन्न मुद्रा में थे तथा अन्य छात्र उनका उत्साहवर्धन कर रहे थे।
इस अवसर पर कर्नल विनोद शर्मा ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्राओं को ऐसा अवसर कम ही प्राप्त होता है जब वह घर से दूर रहकर किसी प्रकार के क्रियाकलाप में सम्मिलित होते हैं। शिविर के दौरान छात्राओं को सीखने जैसे सैनिक प्रशिक्षण, हथियार, मैप रीडिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का अवसर प्राप्त हुआ, यह बहुत ही महत्वपूर्ण बात है। समस्त छात्राएं एनसीसी के उद्देश्य एकता और अनुशासन का अनुकरण करेंगे तथा समाज में अपनी एक विशेष छाप छोडेंगे जिससे कि लोगों का मार्गदर्शन हो सके। समस्त कैडेट्स ने सभी प्रशिक्षण अधिकारियों को धन्यवाद दिया।