वनस्थली पब्लिक स्कूल में मनाया गया बाल दिवस, सिखाया ट्रैफिक सिग्नल के नियम

Children's Day celebrated at Banasthali Public School, taught rules of traffic signals

ग्रेटर नोएडा।वनस्थली पब्लिक स्कूल जीटा वन में 14 नवंबर बाल दिवस मनाया गया बाल दिवस के दिन की कक्षा की छात्राओं ने ट्रैफिक सिग्नल के नियमों का पालन करना सिखाया और कक्षा 3 अथवा 4 के विद्यार्थियों ने राज्य के के परिधानों द्वारा राज्य की झलकियां प्रस्तुत की इसके अलावा कक्षा पांचवी से नौवीं तक के छात्राओं ने इंटर स्कूल फुटबाल प्रतियोगिता में टैगोर हाउस को जीत दिलाई जिसमें मगन, आयुष, अरनव, भव्य, आकाश, प्रियांशु, विनय, रमन राज, कृष्णा और रिहान विद्यार्थियों ने भाग लिया प्रधानाध्यापिका सना जैन ने बाल दिवस पर सभी विद्यार्थियों को इसी तरह पथ पर अग्रसर रहने के लिए खूब आशीर्वाद दिया।

Spread the love
RELATED ARTICLES