महर्षि पाणिनि वेद-वेदांग विद्यापीठ गुरुकुल में मनाया गया मकरसंक्रांति महापर्व

Maharishi Panini Ved-Vedang Vidyapeeth Gurukul celebrated Makar Sankranti festival

ग्रेटर नोएडा,15 जनवरी। सेक्टर ईटा-एक, स्थित महर्षि पाणिनि वेद-वेदांग विद्यापीठ (गुरुकुल) में मकर संक्रांति महापर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ गुरुकुल के बटुकों के ने वैदिक एवं लौकिक मंगलाचरण से प्रारंभ हुआ। अतिथि सत्कार के बाद कार्यक्रम में मुख्यातिथि ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह पर्व संपूर्ण भारत में विभिन्न माध्यम से मनाया जाता है। यह हमें नए उत्साह नई उमंग के साथ जीवन जीने को प्रेरित करता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे गुरुकुल में किसी भी प्रकार की मदद के लिए वे हमेशा तत्पर है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित अलंकार शर्मा ने मकर संक्रांति के ज्योतिष शास्त्र साथ-साथ वैज्ञानिक आधार पर विस्तार पूर्वक बताया कि यह केवल सूर्य का एक राशि से दूसरी राशि पर जाना ही नहीं अपितु हमारे मन, शरीर, प्रकृति से सम्बंधित है। उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि आज का जीवन हम सब का स्वार्थपरक जीवन हो गया है वह विकासवादी सिद्धांत के साथ-साथ प्रकृति पर एक आघात भी है, लेकिन इस प्रकार के त्योहारों के माध्यम से हम प्रयास करके प्रकृति के अनुसार कार्य करें। इसके लिए गुरुकुलीय प्रणाली बहुत ही उत्तम तथा उत्कृष्ट है।

Maharishi Panini Ved-Vedang Vidyapeeth Gurukul celebrated Makar Sankranti festival

गुरुकुल के संस्थापक आचार्य रविकांत दीक्षित ने भी इस महापर्व की विशेषता एवं धर्मशास्त्रीय विधान को बताते हुए कहा कि इस पर्व के पुण्य काल में स्नान तथा दान आदि का विशेष महत्व है। सनातनी महर्षियों ने हमेशा से ही लोक कल्याण के उद्देश्य से ही पर्व त्योहारों को जीवन शैली में सम्मिलित किया ताकि हम सब प्रकृति से हमेशा अपने आप को जुड़ा हुआ महसूस करें। लेकिन वास्तव में हमारी जीवनचर्या गुरुकुल की पद्धति के अनुसार होनी चाहिए जिससे हम आधुनिक जीवन में भी हमेशा आध्यात्मिक भावनाओं के साथ साथ मर्यादित एवं सुव्यवस्थित जीवन को जी सकें। गुरुकुल के संचालन के लिए सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि यह भी एक माध्यम है जिसके द्वारा जीवन को हम अध्यात्म से जोड़ सकें, उन्होंने आह्वान किया कि हम सब मिलकर ही अपनी प्राचीन धरोहरों को जीवित रख सकते हैं। कार्यक्रम के बाद प्रसाद के रूप में खिचड़ी का भंडारा किया गया इस अवसर पर शहर के गणमान्य सहित गुरुकुल के प्रधानाचार्य प्रेमकांत शर्मा, संचालन समिति के अध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा, कुलदीप शर्मा, अनिल शुक्ला, अरविंद शर्मा, राकेश शर्मा, विनीत पांडेय आदि अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Spread the love
RELATED ARTICLES