वनस्थली पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा जीटा-वन में कराटे चैंपियनशिप आयोजित

Karate Championship organized at Banasthali Public School Greater Noida Zeta-One

ग्रेटर नोएडा। वनस्थली पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा जीटा-वन में  पहली बार ओपन कराटे चैंपियनशिप आयोजित हुई। इसमें लगभग 500 बच्चों ने अपनी भागीदारी दी। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में अनुराग त्यागी सामाजिक कार्यकर्ता, राजनागर, जिलाध्यक्ष भाजयुमो, क्यूसी संजय शर्मा, क्यूसी कमल थापा और क्यूसी बालकिशन गुरंग थे । इस प्रतियोगिता का चयन 4 से 18 वर्ष की आयु और वेट अंडर 20 किलों के मापदंड पर हुआ। इस आयोजन में दो तरीके की कराटे चैंपियनशिप के मापदंड थे काता और कुमिते। इस आयोजन में आने वाले बच्चे नोएडा,ग्रेटर नोएडा, दिल्ली, हरियाणा और लखनऊ से भी थे। स्नेहा नामक छात्र के माता-पिता जो की कुमिते टेक्निक को लेकर नोएडा सेक्टर 22 से आई थी, यह केंद्रीय विद्यालय की छात्रा है। अपने माता पिता के साथ नोएडा से इशित बेहतरीन प्रदर्शन कर ब्रोंज मेडल अपने नाम किया यह नेहरू इंटरनेशनल सेक्टर 12  के छात्र हैं। वैभव ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहते हैं और ब्लूम इंटरनेशनल में पढ़ते हैं इन्होंने अपने नाम सिल्वर मेडल किया। तृषा सिंह जो  ग्रेटर नोएडा वेस्ट से आए थे यह डीपीएस में पढ़ती हैं और इन्होंने अपने नाम गोल्ड मेडल किया। बहुत से बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भारी मात्रा में अपना योगदान दिया।

अनुराग त्यागी ने कहा कि इसी तरह से आगे बढ़ते रहना चाहिए पर कराटे जैसे अन्य खेलों को भी बढ़ावा देना चाहिए। क्यूसी संजय शर्मा,क्यूसी कमल थापा,क्यूसी बालकिशन गुरंग और अरुण शर्मा आयोजक कि इस बेहतरीन कोशिश को उन्होंने सराहा। वनस्थली पब्लिक स्कूल इस तरह के बड़े-बड़े आयोजन के लिए हमेशा तैयार रहता है। प्रधानाध्यापिका सना जैन ने इस कराटे चैंपियनशिप को एक बड़ा प्लेटफार्म अपने स्कूल में कराने का निर्णय लिया और साथ ही बहुत ही बेहतरीन ढंग से करने के लिए हर तरीके का सहयोग किया। सना जैन ने सभी लोगों को सम्मान दिया और साथ ही हर तरीके के खेल को बढ़ावा देते हुए अपने स्कूल में भी हर खेल का आयोजन करती रहती  हैं।

Spread the love