उद्यमी संगठन आईईए के अध्यक्ष अमित उपाध्याय ने पद से दिया त्यागपत्र, उद्यमियों के लिए करते रहेंगे काम

Amit Upadhyay, President of Entrepreneur Organization IEA, resigns, will continue working for entrepreneurs

ग्रेटर नोएडा । इंडस्ट्रियल एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन (आईईए) के अध्यक्ष अमित उपाध्याय ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। बता दें कि अमित उपाध्याय पहले फरवरी 2023 में कार्यकारी अध्यक्ष बने थे और उसके बाद जुलाई 2023 मे इलेक्शन हुआ था, जिसमें उनको निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया था। अमित उपाध्याय ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि उन्होंने इंडस्ट्रियल एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से 30 अक्टूबर, 2024 को अपना त्यागपत्र दिया है। उन्होंने कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे निर्विरोध इस संस्था का अध्यक्ष चुनकर आपकी सबकी सेवा करने का स्वर्णिम अवसर प्रदान किया। मैने पूरी लगन और निष्ठा के साथ निःस्वार्थ भाव से संस्था के लिए कार्य किया और अपनी पूरी सामर्थ्य और पूरी शिद्दत के साथ संस्था को एक नये आयाम पर ले जाने का भरसक प्रयास किया। मैंने हमेशा मेंबर की समस्याओं को प्रकथमिकता दी, मेरा अच्छा करना ही मेरे लिए अभिशाप बन गया और जोकि संस्था के कुछ पदाधिकारी को अच्छा नहीं लगा। आगे अमित उपाध्याय ने कहा कि मैं सिर्फ अध्यक्ष पद छोड़ रहा हूँ आप सब से रिश्ता और लगाव और जुड़ाव तो जीवनपर्यंत बना रहेगा। किसी भी प्रकार की जानकारी, सहायता और समस्या के समाधान के लिए आप मुझसे या मेरे नंबर पर कभी भी सम्पर्क कर सकते है। मैं आप सबकी सेवा मे सैदव तत्पर मिलूंगा। आईईए सदस्य सुनील दत्त ने बताया कि अमित उपाध्याय का अध्यक्ष के दौरान कार्यकाल बहुत ही अच्छा और बढ़िया रहा है, उन्होंने सभी मेंबर की समस्याओं को व्यक्तिगत रूप से सुना है और उसका समाधान कराया। आईईए के कई सदस्यों ने बताया कि अमित उपाध्याय के मार्गदर्शन में संगठन को आगे बढ़ाया गया, वह उद्यमियों की समस्या समाधान के लिए आगे भी काम करते रहेंगे।

Spread the love