सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखी लघु विश्व की झांकी
ग्रेटरनोएडा।नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में सोमवार को नवप्रवेशी छात्रों के स्वागत के साथ ओरियंटेशन प्रोग्राम आरंभ हो गया। इस मौके पर विभिन्न देशों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिये लघु विश्वकी झांकी प्रस्तुत की।
प्रो.चांसलर डॉ. विक्रम सिंह ने कहा कि दुनिया का आधुनिकतम ज्ञान प्रदान करने के साथ-साथ इस विश्वविद्यालय की शिक्षा व्यवस्था प्राचीन भारतीय संस्कृति से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा कि माता, पिता और गुरु का सम्मान भारतीय संस्कृति के मूल में हैं और यही समग्र विकास का प्रथम मंत्र हैं। विवि के कुलपति डा आर डी शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि 75 एकड़ में विस्तृत विश्वविद्यालय का हराभरा परिवेश अध्ययन-अध्यापन का आदर्श स्थल है। उन्होंने बताया कि 40 देशों के विद्यार्थी विभिन्न 11 स्कूलों में अध्ययनरत हैं, जो वास्तव में विवि को लघु विश्व बना देते हैं। कुलसचिव डा जयानंद ने छात्रों से कहा कि विवि मेंआपको नये-नये कार्यों को करने के लिए पर्याप्त अवसर प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ज्ञानार्जन एक तपस्या है, जिसमें कष्ट आयेंगे ही आयेंगी, इन सबको सहते हुए आपको अपना लक्ष्य प्राप्त करना है। सभी विभागों के निदेशक और विभागाध्यक्षों ने अपने अपने स्कूल के विषयमें जानकारी दी। सफलता के शिखर पहुंचे एनआईयू के अनेक पूर्वविद्यार्थियों ने नये विद्यार्थियों से अनुभव साझा किये। इस अवसर पर भारत की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा की झलक के अफगानिस्तान, अफ्रीका आदि देशों के विद्यार्थियों ने अपने अपने देशों के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।