आईबीए का कार्यकारिणी सदस्य प्राधिकरण के सीईओ से मिलकर रखी उद्यमियों की समस्याएं

IBA delegation met and honored the CEO of the authority

ग्रेटर नोएडा। इंडस्ट्रियल बिज़नेस एसोसिएशन (आई बी ए) के अध्यक्ष अमित उपाध्याय की अध्यक्षता में आई बी ए की कार्यकारिणी सदस्य और उधमियों ने ग्रेटर नोएडा ऑथोरिटी के CEO श्री रविकुमार एनजी को शाल और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया और मोमेंटो देकर उनके द्वारा कराये गये कार्यो की सराहना की गई। इसी क्रम में ऑथोरिटी के ए सी ई ओ  सौम्य श्रीवास्तव  और ओ एस डी नवीन सिंह  को शॉल और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया और उनके सहयोग और कार्यो के लिए मोमेंटो भेंटकर आभार व्यक्त किया। ए ई सी ओ सौम्य श्रीवास्तव जी ने उधमियों की समस्याओं का निस्तारण तुरन्त करने के लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया,  सौम्य श्रीवास्तव जी अपने नाम की तरह बहुत ही सौम्य स्वभाव के व्यक्ति है , आई बी ए उनको इस सहयोग के लिए पूरी कार्यकारिणी की तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद प्रेसित करते हैं। और ग्रेटर नोएडा के औद्योगिक क्षेत्रों में होने वाली समस्याओं, साफ सफाई, लीज रेन्ट, कार्यशीलता, कम्पलीशन, पानी की सप्लाई आदि के बारे में चर्चा हुई। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को इस बाबत निर्देशित किया कि उधमियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाये।

IBA delegation met and honored the CEO of the authority

इस मौके पर आई बी ए संस्था के महासचिव सुनील दत्त, कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष डॉ खुशबू सिंह, उपाध्यक्ष सुधीर त्यागी, कार्यकारिणी सदस्य एस के शर्मा, मुकेश कुमार, पूरन सिंह, संजय पांचाल, सचिन जैन, श्रीमती सचिन जैन, मृदुल जैन व अन्य उधमी मौजूद रहे। आई बी ए ने विभिन्न समस्याओं पर चर्चा और ऑथोरिटी के कर्मचारियों द्वारा किये गये सराहनीय कार्यो के लिए सम्मानित करने के लिये सात फरवरी दिन शुक्रवार को उद्योग केन्द्र 2, इकोटेक 3 में एक कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित किया है, आप सभी उधमी शामिल होकर अपनी समस्या अधिकारियों के सामने रख सकते हैं

Spread the love