इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के साथ संवाद कर किया सम्मानित

ग्रेटर नोएडा। इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष  अमित उपाध्याय की अध्यक्षता में आई बी ए टीम ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारीयों की इकोटेक-3 में उद्यमियों के साथ संयुक्त बैठक का आयोजन किया, कार्यक्रम का शीर्षक था जीएनआईडीए अधिकारी- उद्यमी संवाद व साम्मान समारोह। इस असर पर जीएनआईडीए के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों का आईबीए संस्था के सदस्यों और उद्यमियों ने स्वागत फूलमाला पहना कर किया और मोमेंटो देकर सबको सम्मनित किया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अच्छे कार्यों के लिए संस्था ने अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया और औद्योगिक क्षेत्रों में होने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याएं, परेशानियां, सुझाव दिए गए जैसे की कार्यशीलता, कंप्लीशन, साफ सफाई, प्रतिदिन होने वाले कूड़े का निस्तारण, नालियों की सफाई, स्ट्रीट लाइट की सुविधा, एंट्री और एग्जिट गेट का निर्माण, पुलिस चौकी का निर्माण, विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में यातायात की सुविधा आदि के बारे में विस्तृत चर्चा हुई।

प्राधिकरण के अधिकारियों ने यह आस्वस्त किया है कि उपरोक्त सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा और इसी क्रम में पानी के बिलों के माफी की योजना का भी विस्तृत जानकारी साझा हुई। जिन उद्योगों में पानी की सप्लाई नहीं है और वहां पर पानी के बिल भेजे गए हैं उन सभी को माफी योजना के अंतर्गत सम्मिलित किया जाए और भविष्य में सभी औद्योगिक क्षेत्र में पानी और सीवर की सुविधा दी जाए और उसके उपरांत उसका बिल उद्यमियों को नियमित त्रैमासिक छमाही या वार्षिक भेजे जाए। इस मौके पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से ओएसडी नवीन कुमार सिंह, ओएसडी  अभिषेक पाठक, महाप्रबंधक (परियोजना) आशीष कुमार सिंह ने सभी उद्यमियों क़ो सम्बोधित किया और उनकी समस्यायों के जल्द से जल्द समाधान का अस्वसान दिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सभी औद्योगिक सेक्टरों क़ो बहुत अच्छी तरह से विकसित किया जायेगा। जीएनआईडीए से वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम, राजेश, सन्नी यादव,  सुनील चतुर्वेदी, विनोद शर्मा और अन्य अधिकारी गण और कर्मचारीगण के साथ साथ इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित उपाध्याय, महासचिव सुनील दत्त, उपाध्यक्ष सुधीर त्यागी,  उपाध्यक्षा खुशबू सिंह, जॉइंट सेक्रेटरी दर्शन शर्मा, कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल और कार्यकारिणी के सभी सदस्य पूर्णेन्दु घोष, एसके शर्मा, अजय शर्मा, नरेश चौहान, हर्ष तोमर और क्षेत्र के अन्य उद्यमी शामिल हुए हुए।

ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी औद्योगिक संस्था ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके द्वारा किये गये कार्यो की प्रशंसा और सम्मान समारोह किया। इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में करती रहेगी और उद्यमियों और उद्यम के हित में सदैव तत्पर रहेगी।

Spread the love