ग्रेटर नोएडा,14 दिसम्बर। नालेज पार्क-2 स्थित श्रीराम एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित, ग्रेटर नोएडा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी-आईपीयू कॉलेज (गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी दिल्ली) के बी.टेक. (प्रोग्राम -कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, आई.टी,एम.ई. और ई.सी.ई.) प्रथम वर्ष के छात्र -छात्रायो के लिए एक ऑन लाइन ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गयाI इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन बी.एल. गुप्ता ने कहा कि मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता हौसलो से उड़ान होती है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपकी मेहनत ही आपका असली दोस्त है, दुनिया में हर चीज आपका साथ छोड़ सकती है लेकिन यहां अर्जित किया हुआ ज्ञान आपके साथ हमेशा रहेगा। इस अवसर पर सीनियर्स विद्यार्थियों द्वारा वर्चुअल रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि विशाल सक्सेना, डेटा एक्सपर्ट,अक्सेन्चर अडवान्स्ड टेक्नॉलजी सेंटर इंडिया ने बी.टेक़. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय आईटी इंडस्ट्री डिलिवरी पर फोकस करती रही है, लेकिन अब इनोवेशन पर ध्यान दिया जा रहा है। डेटा विश्लेषण, मशीन लर्निंग, ब्लॉकचेन और इंटरनेट के मामले में स्पेशलिस्ट बनना और तकनीक पर पकड़ बनानी चाहिए। गेस्ट ऑफ़ ऑनर लेफिटनेंट कमांडर भारतीय नौसेना के दीपक चतुर्वेदी ने इंजीनियरिंग के बाद भारतीय नौसेना में तकनिकी कैरियर के बारे में छात्रों को विस्तार से बताया। इस अवसर पर पर्सनालिटी डेवलपमेंट ट्रेनर अनुपमा गीदयाल ने नये छात्रों को जॉब इंटरव्यू के लिए टिप्स देते हुए सबसे जरुरी आत्मविश्वास तथा आवाज (कम्युनिकेशन) को बताया। कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डा. सुधीर कुमार ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को कॉलेज के बारे में विस्तृत जानकारी दी और प्रोजेक्टर के माध्यम से कॉलेज का परिचय कराया। विद्यार्थियों में जोश भरते हुए उन्होंने ने कहा कि मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे। विद्यार्थियों को कहा कि अब आप पर कॉलेज का झंडा बुलंद करने की जिम्मेवारी है जैसे पूर्व के छात्रों ने किया है, हमारा एकमात्र लक्ष्य है कि आप जब इस कॉलेज से जाये तो आपके हाथों में जॉब हो और अब तक हम इसमे सफल भी हुए है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
ग्रेटर नोएडा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नॉलॉजी-आईपीयू कॉलेज के ओरिएंटेशन प्रोग्राम के साथ शैक्षिक सत्र का आगाज
