ग्रेटर नोएडा,17 जनवरी। जीएनआईओटी प्रबंध संस्थान के स्पर्धा क्लब तथा सेवा भारती गौतमबुद्ध नगर के संयुक्त तत्वावधान में योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर में योग को अपने जीवन शैली का हिस्सा बनाने हेतु विभिन्न योग एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम में आरम्भ में कार्यक्रम हेड तथा सेवा भारती के जिला मंत्री प्रोफेसर मयंक पाण्डेय ने अपने स्वागत भाषण में योग का महत्त्व बताते हुए कहा कि योग मानव जीवन शैली का अभिन्न हिस्सा है तथा इसे नियमित करने से व्यक्ति अपने उत्तम स्वास्थ्य के साथ ही जीवन लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेता है। योगाचार्य इंजीनियर रामपाल सिंह, कार्यकारिणी सदस्य पतंजलि योग समिति, दिल्ली ने छात्रों को स्वस्थ रहने के साथ मेमोरी पवार बढ़ाने हेतु विभिन्न योग व प्राणायाम की मुद्राओं का अभ्यास कराया तथा योग को नियमित करने की शपथ भी दिलायी। कोरोना काल के बाद शिक्षा को और प्रभावी बनाने हेतु इस योग अभ्यास शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का समापन डॉ. शालिनी शर्मा द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत कर किया गया। इस शिविर में संस्थान के प्रबंधन के छात्रों सहित प्रोफेसर प्रदीप वर्मा व अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।