-सांसद संजय सिंह ने एक जनसभा में सैकड़ों को लोगों को आप की दिलायी सदस्यता
-किसान महापंचायत में पहुंचने के लिए संजय सिंह ने पार्टी के लोगों से की अपील
ग्रेटर नोएडा। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद व उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ग्रेटर नोएडा में कमांडो शूटिंग स्पोर्ट्स एकेडमी पर पहुंचकर जिले के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जिले से ज्यादा से ज्यादा की संख्या में आम लोग 28 फरवरी को मेरठ में होने वाली किसान महापंचायत में दिल्ली के मुख्यमंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को सुनने के लिए पहुंचे। सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भूपेंद्र जादोन ने की।
जनसभा में सांसद संजय सिंह ने हिन्द समाज सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं 2019 में गौतमबुद्ध नगर लोकसभा प्रत्याशी रहे कमांडो अशोक को आम आदमी पार्टी में शामिल कराया। कमांडो अशोक अपने पांच सौ से ज्यादा समर्थकों के आम आदमी पार्टी परिवार में शामिल हुए। सांसद संजय सिंह ने दिल्ली मॉडल की विस्तार से चर्चा की और बताया कि शीघ्र होने वाले पंचायत चुनावों में अच्छे व्यक्तियों को चुने और ये लोग ही अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावो में आम आदमी के लिए मददगार साबित होंगे और सिंह ने आगे कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए तीन कृषि कानून किसान भाइयों के लिए हितकर नहीं है, इससे किसान भाई पूंजीपतियों के हाथ की कठपुतली बनकर रह जाएंगे, लिहाजा यह कानून वापस कर स्वामीनाथन आयोग के अनुसार किसानों को एमएसपी पर खरीद की गारंटी प्रदान करे।
सभा को प्रदेश सह-प्रभारी नदीम अशरफ जायसी ने एवं प्रदेश सचिव व गौतमबुद्ध नगर जिला प्रभारी मीनाक्षी श्रीवास्तव ने संबोधित किया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शकील मालिक, महासचिव इमरान नम्बरदार जिला महासचिव संजीव निगम, जिला कोषाध्यक्ष पंडित उमेश गौतम,ए.के. सिंह, ममता भाटी,दिलदार अंसारी डॉ. बी. पी. सिंह सहित सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।