ग्रेटर नोएडा। सेक्टर पी-1 में कमांडो शूटिंग स्पोर्ट्स एकेडमी का उद्घाटन समारोह धूमधाम से किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि शूटर दादी प्रकाशो तोमर व उनकी बेटी सीमा तोमर ने एकेडमी का फीता काटकर उद्घाटन किया। एकेडमी के डायरेक्टर कमाण्डो अशोक ने बुके व हिन्द समाज सेवा समिति का स्मृति चिन्ह देकर मातृशक्ति को शाल देककर दादी चन्द्रो तोमर व सीमा तोमर का स्वागत किया।
इस अवसर पर दादी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी को परिश्रम करना चाहिए। धैर्य व फल की चिन्ता किए बिना काम करें, एक न एक दिन सफलता जरुर मिलती है। एकेडमी के डायरेक्टकर कमांडो अशोक ने बताया कि मेरा मकसद हर किसी को एकेडमी तक तथा एकेडमी से प्रतिभाशालियों का ओलंपिक तक पहुंचाना तथा देश के लिए स्वर्ण पदक लाना है, साथ ही साथ लोगों में खेल के प्रति चेतना जागृत करना है। इस दौरान कई संस्थाओ, जिसमें राष्ट्रीय वीर गुर्जर सेना, जीव एकता फाउंडेशन, प्रखर प्रज्ञा, फौजी एकेडमी, जन प्रगतिशील, भारतीय किसान युनियन, भारतीय किसान लोकशक्ति तथा युवा शिक्षा अधिकार समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस दौरान हिन्द समाज सेवा समति के सदस्य मौजूद रहे।