विजय महोत्सव के लिए रामलीला मैदान का हुआ भूमि पूजन

ग्रेटर नोएडा। श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा द्वारा साइट-4 स्थित सेंट्रल पार्क में आयोजित होने वाले विजय महोत्सव 2019 कार्यक्रम का भूमि पूजन जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने  नारियल फोड़ कर किया, जिसमें शहर के लोगों ने हिस्सा लिया। रामलीला कमेटी के महासचिव विजेंद्र सिंह आर्य ने बताया 29 सितंबर से कार्यक्रम की शुरुआत भक्ति संगीत नृत्य प्रतियोगिता से होगी। 30 तारीख से 7 अक्टूबर तक रामलीला का भव्य मंचन, 8 अक्टूबर को रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन होगा। कमेटी के संयुक्त महासचिव सौरभ बंसल ने बताया इस वर्ष पहली बार 9 अक्टूबर को भरत मिलाप व श्रीराम राज्याभिषेक की सुंदर लीला का मंचन होगा। मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया लीला के साथ-साथ इस वर्ष भी मनोरंजन के लिए झूले व स्टॉलो की व्यवस्था भी की जा रही है। इस अवसर पर सरदार मंजीत सिंह, मनोज गर्ग, सौरभ बंसल, विनोद कसाना, मुकुल गोयल, जतन भाटी, श्यामवीर भाटी, के के शर्मा, हरेन्द्र भाटी, सुभाष चंदेल,अमित गोयल, कपिल गुप्ता, कुलदीप शर्मा, राकेश सिंघल,ओमप्रकाश अग्रवाल, श्रीचन्द हवलदार ,अतुल जिन्दल,गिरीश जिन्दल, मुकेश शर्मा, पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र दाढा, पूर्व मंत्री हरीश चंद भाटी, पूर्व विधायक सतवीर गुर्जर, रामसरण नागर, मेघराज भाटी,  एडवोकेट सुशील भाटी, हरवीर मावी, विजेंद्र भाटी, देवेंद्र टाइगर ,अरविंद भाटी आलोक नागर, बिरजेश भाटी ,अनिल कसाना,व सेकड़ो की संख्या में  गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *