कम्प्यूटर की नई तकनीकी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, क्लाउड कंप्यूटिंग, बिग डेटा पर हुई चर्चा

 

ग्रेटर नोएडा। गलगोटिया विश्वविद्यालय के पॉलिटेक्निक विभाग के कम्प्यूटर साईंस के विद्यार्थियों ने कम्प्यूटर की नई तकनीकी के आयामों पर आधारित एक राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया। पॉलिटेक्निक विभाग के प्रिंसिपल के.एम. दीक्षित ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों में विनीत कुमार को राजीव शर्मा,  प्रशान्त कुमार को आनन्द दोहरे, आनन्द कुमार को भगवत प्रशाद शर्मा ने गुलदस्ता भेंट किया।

 इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप गौतमबुद्ध विवि के कम्प्यूटर साइंस विभाग में कार्यरत डॉ. संध्या तरार मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची। डॉ. संध्या तरार ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि कैसे भारत में औद्योगिक क्रांति ने परिवर्तन किए हैं। उन्होंने छात्रों को यह भी बताया कि चौथी औद्योगिक क्रांति में कौन कौन सी तकनीक का स्कोप है जैसे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, क्लाउड कंप्यूटिंग, बिग डेटा, ब्लॉक चैन, क्वांटम कम्प्यूटिंग इत्यादि व छात्रों को इन तकनीकियों का अध्ययन करने की आवश्यकता है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस किस तरह मानव जीवन में परिवर्तन लाने वाला है व छात्रों को उनके लक्ष्य का निर्धारण करके आगे बढ़ना चाहिए। छात्रों को अच्छी नौकरी पाने के लिए आधुनिक तकनीकी ज्ञान होना अति आवश्यक है। भारत के आर्थिक आंकड़ो के अनुसार लगभग 30 मिलियन नौकरिया इस क्षेत्र में आने की संभावना है। प्रधानाचार्य के.एम. दीक्षित ने विद्यार्थियों को अनुशासन में रहकर कठिन परिश्रम कने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि 21वी सदी के श्रेष्ठ भारत के उज्जवल भविष्य का निर्माण आज के युवा हाथों से ही होगा।  कार्यक्रम के सफल आयोजन में नूतन, अनुबाला, रविकुमार, शिवानी और नफ़ीस की एक महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *