आम आदमी पार्टी ने पूर्वांचल फहत करने में लगाया जोर, जनसम्पर्क के साथ की रैली

Aam Aadmi Party puts emphasis in conquering Purvanchal, rally with public relations

यूपी/ग्रेटर नोएडा। आम आदमी पार्टी ने तीन चरणों के चुनावो के बाद शेष बचे हुए चरणों के लिये चुनाव प्रचार की गति को बढ़ा दिया है तीसरे चरण में पंजाब और गोआ चुनाव हो जाने के बाद और चुनाव आयोग द्वारा जन-सभाओं, रैली तथा रोड शो से प्रतिबंध हटा लेने पार्टी के बाद सभी नेताओं का ध्यान पूर्णतया उत्तर प्रदेश में केंद्रित है पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लखनऊ, बस्ती व संत कबीरनगर जिलों में जन-सभाए कर चुके है दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हरदोई जिले में रोड शो किया और आज प्रयागराज जिले में प्रचार कर रहे है। राज्य सभा सांसद और यू पी प्रभारी संजय सिंह के साथ गौत्तम बुद्ध नगर जिले में दादरी से प्रत्याशी रहे संजय तुगलपुर, नोएडा से प्रत्याशी रहे पंकज अवाना और पार्टी पदाधिकारियों में प्रदेश सचिव कमांडो अशोक,विवेक सिंह,कला एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष बोईशाली सिन्हा ने लखनऊ,गोरखपुर व प्रयागराज परिक्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार-प्रसार करते हुए लोगो से वोट की अपील कर रहे है।गौतमबुद्ध नगर के जिला महासचिव संजीव निगम ने भी कानपुर व लखनऊ जिले के प्रत्याशियों के साथ मिलकर पार्टी का प्रचार-प्रसार करते हुए लोगो से वोट की अपील की। संजय तुगलपुर ने आज प्रयागराज दक्षिण के प्रत्याशी अल्ताफ अहमद के पक्ष में स्थानीय लोगो से वोट की अपील की उनके साथ डॉ शरद चौरसिया और सानिया मिर्ज़ा भी मौजूद रही।

Spread the love
RELATED ARTICLES