केवी सीआईएसएफ के बच्चों ने रैली निकालकर प्लास्टिक व पॉलीथीन के दुष्परिणाम के प्रति किया जागरुक

ग्रेटर नोएडा। केंद्रीय विद्यालय सीआईएसफ सूरजपुर के स्काउट छात्रों ने प्लास्टिक और पॉलीथिन का इस्तेमाल रोकने के लिए जागरूकता रैली निकाली, इस दौरान बच्चे हाथों में तख्तियां लेकर लोगों का ध्यान आकर्षित किया। केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य अजय गुप्ता ने बताया कि पॉलीथीन के उपयोग से मनुष्य के साथ जानवरों पर दुष्प्रभाव देखने को मिल रहा है, जिसको लेकर स्कूल में स्काउट गाइड विंग के बच्चों ने पोस्टर-बैनर के माध्यम से प्लास्टिक के दुष्परिणाम के प्रति आगाह किया। रैली में के दौरान बच्चों के हाथ में तख्तियां थी, जिसमें लिखा था पॉली बैग जो गाय खाएगी वह मर जाएगी, आखिर मम्मी घर में दूध कहां से लाएगी।

KV CISF children took out a rally and made them aware about the ill-effects of plastic and polythene

रैली में शामिल बच्चों ने लोगों से पॉलीथीन का उपयोग नहीं करने और लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया। इस दौरान यू.के.  रावल स्काउट गाइड विंग, सुषमा शर्मा, किरण तिवारी आदि शिक्षिकाएं मौजूद रही।

Spread the love