विधानसभा चुनाव को लेकर अर्धसैनिक बल के साथ एसीपी ने किया फ्लैग मार्च

विधानसभा चुनाव को लेकर अर्धसैनिक बल के साथ एसीपी ने किया फ्लैग मार्च

रबूपुरा। आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, भयमुक्त और सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए शुक्रवार को एसीपी के नेतृत्व में कस्बे में अर्धसैनिक बल और पुलिस कर्मियों के साथ फ्लैग मार्च किया। एसीपी रुद्र प्रताप सिंह और थाना प्रभारी राजकुमार सिंह के नेतृत्व में अर्धसैनिक बलों के साथ कस्बे के मुख्य बाजार, नया बाजार, मुख्य चौराहों और संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया। एसीपी ने लोगों से भयमुक्त, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। साथ ही कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह व उन्माद फैलाने वालों चुनाव को गलत तरीके से प्रभावित करने वाले लोगों के बारे में तत्काल 112 नंबर पर कॉल कर संबंधित थाना पुलिस को सूचना दें। यदि किसी प्रत्याशी, समर्थक या व्यक्ति द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन एवं किसी प्रकार उन्माद फैलाने का प्रयास किया जाता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love