सेन्ट जोसेफ स्कूल में नन्हें-मुन्ने बच्चों के चहुमुखी विकास के लिए शुरु हुआ क्रियाकलाप कक्ष

सेन्ट जोसेफ स्कूल में नन्हें-मुन्ने बच्चों के चहुमुखी विकास के लिए शुरु हुआ क्रियाकलाप कक्ष

ग्रेटर नोएडा। सेन्ट जोसेफ विद्यालय में नन्हे-मुन्ने बच्चों के चहुमुखी विकास के लिए क्रियाकलाप कक्षा व विद्यालय परिसर में लिफ्ट का शुभारम्भ किया गया, इस दौरान मुख्य अतिथि महाधमहियक्ष डॉ. रॉफी मंजली व स्कूल के प्रधानाचार्य फादर एल्विन पिन्टो मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि व प्रधानाचार्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि क्रियाकलाप कक्ष उन नन्हे-मुन्ने बच्चों को ज्ञानार्जन के लिए प्रेरित करेगा तथा उन्हें खेल-कूद के माध्यम से शिक्षा प्रदान करना सरल होगा, वहीं बच्चों में तरह-तरह के क्रिया कलाप करने की प्रतिभा का विकास होगा, वहीं दूसरी तरफ स्कूल को समर्पित की गयी। दो लिफ्ट उन विद्यार्थियो या अध्यापकों के लिए अति उपयोगी होगी जो किसी भी तरह की शारीरिक अक्षमता के कारण एक मंजिल से दूसरी मंजिल तक पहुंचने में असमर्थ होते हैं। मुख्य अतिथि ने कहा कि स्कूल व अध्यापक एक विद्यार्थी जीवन की राह दिखाते हैं तथा उनके अंदर ईमानदारी, सत्यनिष्ठा, अखंडता, सच्चाई आदि शब्दों का व्यापक प्रभाव दिखायी देना चाहिए। वहीं अपने धन्यवाद अभिभाषण में प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों व अध्यापकों को उनके कठिन परिश्रम की प्रशंसा की।

Spread the love