गेंहूं की तौल नहीं होने पर गुस्साए किसानों ने किया प्रदर्शन, प्रशासन ने शुरु कराया खरीद

गेंहूं की तौल एमएसपी पर नहीं होने पर गुस्साए किसानों ने किया प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा। भारतीय किसान यूनियन आराजनैतिक संगठन की पंचायत दनकौर अनाज मंडी समिति पर हुई, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय सचिव लज्जाराम प्रधान व संचालन सुनील प्रधान ने किया जिसमें गौतम बुध नगर के किसानों की गेहूं की तोल नहीं हो रही है जिला अध्यक्ष अनित कसाना ने कहा क्षेत्र के किसान गेहूं की तौल न होने के कारण बहुत ज्यादा परेशान है, जहां एक तरफ केंद्र सरकार कह रही है कि एमएसपी पर गेहूं खरीदा जायेगा, लेकिन आज के हालात ऐसे हैं मंडियों में गेहूं नहीं खरीदा जा रहा और आढ़ती गेहूं को 1500 कुंटल के हिसाब से खरीद रहे हैं।
मौके पर एसडीएम सदर व तहसीलदार पहुंचे जिनको प्रदेश प्रवक्ता व मंडल अध्यक्ष पवन खटाना अधिकारियों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी अगर 1 घंटे में यहां तौल नहीं कराई गई तो आंदोलन उग्र होगा, जिसमें एसडीएम प्रसून कुमार द्विवेदी मंडी सचिव को आदेश दिया और कुछ ही समय बाद वहां पर तौल चालू करा दी गई इससे किसानों में खुशी की लहर हुई।
जिला अध्यक्ष अमित कसाना ने कहा किसानों के रजिस्ट्रेशन के सत्यापन अभी तक नहीं हुआ है, पटवारी फोन नहीं उठाते इस पर तहसीलदार ने 24 घंटे का समय मांगा सभी किसानों के रजिस्ट्रेशन का सत्यापन 24 घंटे में हो जाएगा। दादरी और जेवर तहसील में भी तौल नहीं हो रही किसानों ने पंचायत में दादरी और जेवर के एसडीएम मौके पर नहीं पहुंचने पर पंचायत मैं बैठे किसानों में आक्रोश पैदा हो गया। जिससे पंचायत में फैसला लिया गया कि सभी लोग जिला अधिकारी का घेराव करेंगे, सभी किसान एसडीएम ऑफिस पर पहुंच कर धरना दिया, जिसमें पंचायत के बीच एडीएम वित्त ने पहुंचकर किसानों को समझाया और उन्होंने 48 घंटे का समय किसानों से मांगा कि 48 घंटे में सभी किसानों की समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। इस मौके पर सुरेंद्र नागर चाहत मास्टर सुनील प्रधान, राजे प्रधान, परविंदर अवाना, बेली भाटी, संदीप अवाना, विनोद शर्मा, शमशाद सैफी, सुमित तवर, महेश खटाना, सुभाष नागर, फिरे भगत सिंह चेची आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

Spread the love