ग्रेटर नोएडा। नारायणा ई-टेक्नो स्कूल ग्रेटर नोएडा शाखा ओमीक्रोन एक में वार्षिक समारोह विद्यालय के प्रांगण में आयोजित हुआ। समारोह का उद्घाटन राज्य सभा सदस्या गीता साख्या के करकमलों से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान छात्रों-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वन्दना से की गई। इसके बाद भारतीय शिक्षा प्रणाली के विकास की सत्यता को दर्शाते हुए कई नाटको, ‘अष्टावक्र और जनक संवाद’, लॉर्ड मैकाले’, नेशनल एजुकेशन पॉलिसी, मर्दानी, की भव्यता पूर्ण प्रस्तुति ने दशर्कों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा बच्चों की अन्य शानदार नाट्य प्रस्तुति ने अभिभावकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर संस्था की प्राचार्या तृप्ति तिवारी ने शिक्षा में आत्मज्ञान और ज्ञानदर्शी होने के महत्व पर जोर दिया। इस वार्षिक आयोजन में सभी मेधावी और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया। समारोह के अंत में संस्था की प्राचार्य तृप्ति तिवारी ने समारोह को सफल बनाने के लिए मैनेजमेंट, अध्यापकों, छात्रों और अभिभावकों के प्रयासों की सराहना की और धन्यवाद दिया।