मंगलमय कालेज कैंपस में प्लास्टिक उपयोग पर लगी रोक

मंगलमय कालेज कैंपस में प्लास्टिक उपयोग पर लगी रोक

ग्रेटर नोएडा। मंगलमय संस्थान में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर जागरूकता अभियान चलाया गया। संस्थान की ओर से चेयरमैन अतुल मंगल व वाइस चेयरमैन आयुष मंगल के निर्देशानुसार परिसर में प्लास्टिक कप, लन्च पैकेट, प्लास्टिक बोतल एवं बैग के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गयी है।
मंगलमय संस्थान के निदेशक डा. यशपाल सिंह ने कहा कि प्लास्टिक से पर्यावरण को मुक्त कराने के लिये यह जरूरी कदम है। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम में शिक्षकगण प्रो. हरीश भाटिया, डॉ. प्रदीप कुमार एवं डॉ. ईश्वर सिंह आदि उपस्थित थे।

Spread the love
RELATED ARTICLES