ग्रेटर नोएडा। विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में बैक्सन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के छात्र एवं छात्राओं ने कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के सहयोग से मलकपुर ग्राम, ग्रेटर नोएडा मे विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य डॉ. सी.पी. शर्मा ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुमित शर्मा एवं डॉ. रश्मि चौधरी ने किया। कार्यक्रम में डॉ. रीटा एवं डॉ. अरशद भी मौजूद रहे । इस अवसर पर छात्र एवं छात्राओं ने एड्स एवं उसके रोकथाम से जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक, भाषण एवं प्रदर्शन का आयोजन किया, साथ ही बैनर एवं पोस्टर के रचानात्मक माध्यम से जानकारी वितरित की ।