ग्रेटर नोएडा। बीएनआई (बिजनेस नेटवर्क इंटरनेशनल) ग्रेटर नोएडा आगामी 24 अगस्त को एक्सपो इन सूट्स एंड कन्वेंशन, ग्रेटर नोएडा में एक ऐतिहासिक व्यावसायिक कार्यक्रम, जीआरईएनओ (ग्रोथ, रेफरल्स, एंटरप्रेन्योर्स, नेटवर्किंग, अवसर) की मेजबानी करने के लिए तैयार है। जिसमें 400 से अधिक प्रमुख उद्यमी शामिल होंगे। प्रेस वार्ता में सौरभ सिंघल, डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर ने बताया कि 40 साल की विरासत वाला एक वैश्विक संगठन, बीएनआई 79 देशों में काम करता है, जो 3,30,000 से अधिक सदस्यों को रेफरल के माध्यम से अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए सशक्त बनाता है। पिछले 12 महीनों में ही, BNI ने वैश्विक स्तर पर ₹1,80,000 करोड़ का कारोबार किया है, जिसमें भारत में 61,000 सदस्यों द्वारा ₹41,000 करोड़ का योगदान दिया गया है। अक्टूबर 2022 में केवल 24 सदस्यों के साथ लॉन्च किए गए BNI ग्रेटर नोएडा ने उल्लेखनीय वृद्धि देखी है, जिसने 1 वर्ष और 9 महीनों के भीतर ₹150 करोड़ का कारोबार हासिल किया है। लगभग 100 सक्रिय सदस्यों के साथ, BNI ग्रेटर नोएडा एक मजबूत नेटवर्क को बढ़ावा देकर और महत्वपूर्ण व्यावसायिक अवसरों को सुविधाजनक बनाकर स्थानीय उद्यमियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
BD ग्रीन्स मुख्य प्रायोजक व महाशय ग्रुप (रामा स्टील्स) इस कार्यक्रम के सह प्रायोजक हैं। जेननेक्स्ट, कार स्पा, परफेक्ट मेटल स्ट्रक्चर और ब्रैंडचक्रा इस कार्यक्रम के इवेंट पार्टनर हैं। सोनू शर्मा, एक प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे और नेटवर्किंग, बिजनेस ग्रोथ, स्टार्ट अप इत्यादि पर एक सेशन लेंगे और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
BNI ग्रेटर नोएडा का विज़न बिना किसी कमीशन-आधारित प्रोत्साहन के स्थानीय उद्यमियों के लिए व्यवसाय विकास को बढ़ावा देना है, जिससे यह एक अद्वितीय, रेफरल-संचालित संगठन बन सके। इस दौरान रीजनल टीम से अनूप बलोदी, विशाल जैन, शिखर गुप्ता, सुमित गर्ग, सिद्धार्थ सेठी, मुक्ता भरीजा और उत्कर्ष गर्ग, सौरभ गोयल, मीडिया प्रभारी, सौरभ सिंघल,डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर, मयंक गुप्ता, भरत मूंगा आदि मौजूद रहे।
-रिपोर्ट-अभिषेक, संवाद एक्सप्रेस