कार सवार बारातियों के साथ मारपीट का आरोप, चार हुए घायल

यमुना एक्स्प्रेस वे पर टोलकर्मियों से मारपीट व धमकी, अम्बावत के 150 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

एक पक्ष की शिकायत पर 5 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू
रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत एक गांव से जा रही बारात के कुछ लोगों के साथ दूसरे गांव व्यक्तियों द्वारा मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। एक पक्ष के लोगों द्वारा मारपीट व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। जिसमें 4 लोगों के घायल होने का भी दावा किया जा रहा है। उधर दूसरे पक्ष के लोगों का आरोप है कि कुछ कार सवार लोगों द्वारा हूटर बजाते हुए महिलाओं से अभ्रदता की तथा विरोध करने पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। उधर पुलिस मामले में कुछ भी बताने से बचती नजर आ रही है एवं उक्त सम्बंध में जानकारी करने के लिए जब थाना प्रभारी से संर्पक किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। जानकारी अनुसार सोमवार शाम गांव मुढरह से एक दलित युवक की बारात अलीगढ के पास जा रही थी। आरोप है कि जब बारात की कुछ गाडियां गांव कानपुर से गुजर रही थीं तभी कुछ युवकों द्वारा उन्हें रोकते हुए गाली-गलौच शुरू कर दी तथा विरोध करने पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बताया जाता है कि जिसमें बारात पक्ष के 4 व्यक्ति घायल हो गये तथा पुलिस से शिकायत के बाद घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है। उधर गांव कानपुर निवासी ग्रामीणों को आरोप है कि सोमवार देर शाम बारात की 3-4 गाड़ियां हूटर बजाते हुए हुड़दंग करती निकल रहीं थी तथा रास्तें में आने-जाने वाली महिलाओं से अभ्रदता कर रहे थे जब इनका विरोध किया तो कार सवारों ने गांव के युवकों के साथ मारपीट की और गाड़ी लेकर फरार हो गये। सूत्रों के मुताबिक दोनों पक्षों की तरफ से एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की गई है तथा एक पक्ष की तहरीर पर घायलों को मैड़िकल के लिए भेजते हुए पुलिस अग्रिम कार्रवाई की तैयारी में जुटी है।
मामला जानकारी में आया है तथा बारात पक्ष की शिकायत पर 5 लोगों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत की मामले की जांच की जा रही है। राजेश कुमार सिंह, डीसीपी 3 जोन ग्रेटर नोएडा

Spread the love