ग्रेटर नोएडा,24 फरवरी। आईटीएस इन्जीनियरिंग कॉलेज ग्रेटर नोएडा के ईसीई विभाग ने इंटरनेट ऑफथिंग्स(आईओटी) पर एक सप्ताह के आईसीटीई द्वारा प्रायोजित अटल एफडीपी का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. आरपी दहिया, पूर्वकुलपति दीन्बंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौदयोगिकी विश्वविद्यालय मुरथल सोनीपत ने सभी प्रतिभागियो को सम्बोधित करते हुए कहा इंटरनेट ऑफ थिंग्स भौतिक वस्तुओं का एक नेटवर्क है जो एम्बेडेड इलेक्ट्रानिक्स सॉफटवेयर सेंसर और नेटवर्क कनेक्टिविटी है जो इन वस्तुओं को डेटा एकत्र करने और आदान प्रदान करने में सक्षम बनाता है। आईओटी में प्रयुक्त विभिन्न प्रोटोकॉल और डोमन के बारे में बताया गया है। सत्र के माध्यम से आगे बढते हुए उन्होने आईओटी के बिल्डिंग ब्लॉक्स के बारे में बताया। डॉ. दहिया ने छात्रों को आईओटी में सुरक्षा और गोपनीयता की प्रमुख चिंताओं के बारे में शिक्षित किया। विभागध्यक्ष डॉ. मोनिका जैन ने बताया कि सत्र के अंत में प्रश्न उत्तर का सत्र रखा गया जिसमें डॉ. दहिया ने सभी प्रश्नो का उत्तर दिया और सभी की समस्या का निदान किया। इस कार्यक्रम में देश विदेश के लगभग 115 प्रतिभागियों व वक्ताओं ने भाग लिया। कॉलेज के डायरेक्टर डॉ.बीपी शर्मा ने एक सप्ताह तक चले। इस एफडीपी को सफल बनाने के लिए सभी वक्ताओं और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और बधाई दी साथ ही समाज के लिए कुछ नया करने और सीखने की सलाह भी दी।