-डॉ. सोनाली गुप्ता, द ब्लिस आईवीएफ एण्ड गाइनी केयर ने शिक्षक व किशोरियों से किया संवाद
ग्रेटर नोएडा। सेक्टर ईटा स्थित ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक व बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने के लिए डॉ. सोनाली गुप्ता डायरेक्टर द ब्लिस आईवीएफ एण्ड गाइनी केयर की तरफ से आयोजित किया गया। शिविर में स्वास्थ्य जांच और किशोरावस्था शिक्षा पर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर मृदुला वूमेन वेलनेस फाउंडेशन के तहत, डॉ. सोनाली गुप्ता ने वेदांश सूर्य अस्पताल के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और जागरूकता अभियान का आयोजन किया। इस शिविर का उद्देश्य किशोरावस्था शिक्षा और गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर की रोकथाम और स्क्रीनिंग पर जागरूकता फैलाना था।
इस दौरान स्कूल की प्रधानाचार्या अदिति बसु रॉय ने स्मृति चिन्ह देकर डॉ. सोनाली गुप्ता का स्वागत किया। इस शिविर में लगभग 250 छात्रों की स्वास्थ्य जांच की गई और उनके सामान्य प्रश्नों के उत्तर दिए गए। डॉ. सोनाली गुप्ता ने छात्रों को किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक और मानसिक बदलावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और सर्वाइकल कैंसर की शुरुआती पहचान और रोकथाम के महत्व पर जोर दिया। डॉ. सोनाली गुप्ता और मृदुला वूमेन वेलनेस फाउंडेशन सर्वाइकल कैंसर मुक्त यूपी अभियान के तहत लगातार काम कर रही हैं और समाज में इसके प्रति जागरूकता फैलाने के लिए समर्पित हैं। वे नियमित रूप से ऐसे कैंप और जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैं ताकि सर्वाइकल कैंसर की समय पर पहचान और रोकथाम सुनिश्चित की जा सके। स्कूल की प्रधानाचार्या अदिति बसु रॉय ने कहा कि इस तरह के शिविर से शिक्षिकाओं व बालिकाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बढ़ी है, शिविर में शामिल सभी टीम को मैं हृदय से बधाई देती हूं।