होली पब्लिक स्कूल में ओपेन हाउस कार्यक्रम में बच्चों व अभिभावकों का दिखा उत्साह

Children and parents showed enthusiasm in the open house program at Holy Public School

ग्रेटर नोएडा,12 फरवरी। होली पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा ने एक ‘ओपन हाउस’ कार्यक्रम का आयोजन किया। स्कूल के प्रबंधन का मानना है कि शिक्षा एक त्रिध्रुवीय प्रक्रिया है जिसमें स्कूल, छात्रों और अभिभावकों की समान भागीदारी होती है। कार्यक्रम की शुरुआत माता-पिता और बच्चों के स्वागत के साथ हुई।  विद्यालय की प्रधानाचार्य अंजू पुरी ने उत्साहपूर्ण अभिभाषण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एकेडमिक समन्वयक सुनीता सिंह, शिल्पी एवं अर्चना के निर्देशन में माता-पिता को पवित्र सार्वजनिक शिक्षा प्रणाली से परिचित कराया गया।

Children and parents showed enthusiasm in the open house program at Holy Public School

Children and parents showed enthusiasm in the open house program at Holy Public School

कार्यक्रम में पेंटिंग, क्ले मोल्डिंग, गायन कला, हर्डल्स इत्यादि जैसी विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया। हूला हूप, म्यूजिकल चेयर बैलून बैलेंसिंग, पेपर गेम, टिक-टैक- टो जैसे खेलों का आयोजन स्कूल के अध्यापक- अध्यापिकाओं ने किया और विजेताओं को पुरस्कार भी दिए गए। बच्चों ने तरह-तरह के खेलो एवं गतिविधियों में भाग लेकर कार्यक्रम का खूब लुत्फ उठाया। मैजिक शो, नेल आर्ट, बाउंसी राइड और हॉर्स राइड आकर्षण के केंद्र रहे। सभी बच्चों को एक गुडी बैग भी दिया गया। यह दिन प्रत्येक बच्चे के लिए उत्साह और खुशी से भरा हुआ था। एचपीएस परिवार के लिए रविवार का दिन खुशियों और यादों के खूबसूरत पन्नों में शामिल  हुआ।

Spread the love