बोधितरु स्कूल के बच्चों ने सड़क सुरक्षा जागरुकता के लिए निकाली प्रभात फेरी

बोधितरु स्कूल के बच्चों ने सड़क सुरक्षा जागरुकता के लिए निकाली प्रभात फेरी

ग्रेटर नोएडा,19 मई। बोधितरु स्कूल के बच्चों ने सेक्टर 36 ए, एच, ओ,  बीटा-2-पी3 में सड़क सुरक्षा नियमों की जागरूता के लिए प्रभात फेरी निकाली गई। इस दौरान बच्चों के हाथों में बैनर पोस्टर व नारों के माध्यम से दर्शाया ने समझाया गया कि हमारी जरा-सी लापरवाही हमारी जान को खतरे में डाल देती है, और सड़क सुरक्षा के नियमों के तहत हेलमेट पहनना कितना आवश्यक है। हमारी जरा सी लापरवाही हमारी जान को खतरे में डाल देती है। वहीं साथ-साथ बहुत सारे निर्दोष लोगों को भी काल का ग्रास बना देती है। छात्र-छात्राओं ने आम लोगों को समझाया कि भारत में सड़क दुर्घटना से मरने वालों की संख्या की अत्याधिक है।

बोधितरु स्कूल के बच्चों ने सड़क सुरक्षा जागरुकता के लिए निकाली प्रभात फेरी

अतः हमें सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करना चाहिए। बोधितरू इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य रीना गुप्ता ने प्रार्थना सभा में सभी विद्यार्थियों व सभी शिक्षिकाओं को सड़क यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई और बच्चों को बताया कि अब अपने अभिभावकों के साथ गाड़ी में बैठते हैं तो वे स्वयं और अपने माता-पिता को भी नियमों का पालन करने की सलाह दें क्योंकि देश के बहुमुखी विकास के  लिए नियमों का पालन करना अति आवश्यक है। वास्तव में यह कार्यक्रम छात्रों की कीमत जानकारी देने के साथ साथ उनके विकास में भी सहायक होते हैं। सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करने व हेलमेट ना लगाने की वजह से आए दिन दुर्घटना होती रहती है। अतः आवश्यक है कि हम इन दुर्घटनाओं हेतु जन सामान्य से जानकारी साह जीवन की सुरक्षा हो सके।

 

Spread the love