सेंट जोसफ विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ‘क्रिसमस डे’, प्रेम, सहयोग व शांति का दिया संदेश

'Christmas Day' celebrated with enthusiasm in St. Joseph's School, message of love, cooperation and peace

-स्कूल के प्रधानाचार्य फादर एल्विन पिन्टों ने  आपसी प्रेम, सहयोग और शान्ति का दिया संदेश

ग्रेटर नोएडा। सेंट जोसफ विद्यालय में ‘क्रिसमस डें’ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक फादर विनय, प्रधानाचार्य फादर ऑल्विन पिंटो, प्राइमरी हेड मिस्ट्रेस सिस्टर सीथा तथा प्री-प्राइमरी हेड मिस्ट्रेस सिस्टर मेबल उपस्थित रहीं। प्रार्थना सभा के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम की इस श्रंखला में सर्वप्रथम विद्यालय के चारों सदनों ने शानदार गायन प्रस्तुत कर सभी को भाव-विभोर कर दिया। विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने प्रभु यीशु की जन्म गाथा को संगीत, नृत्य गायन तथा नाटक के माध्यम से एकसूत्र किया। छात्रों का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय रहा। उपस्थित बच्चों ने करतल ध्वनियों स्वागत किया।

'Christmas Day' celebrated with enthusiasm in St. Joseph's School, message of love, cooperation and peace

'Christmas Day' celebrated with enthusiasm in St. Joseph's School, message of love, cooperation and peace

तत्पश्चात सेंट जोसफ प्रांगण में Santa Clause का आगमन हुआ। जिसे देखकर छात्र प्रसन्नता से झूम उठे। Santa Clause Jingle Bell-Jingle Bell पर छात्रों के साथ Dance कर संपूर्ण वातावरण को आनन्दमयी बना दिया। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य फादर ऑल्विन पिंटो ने छात्रों तथा समस्त सेंट जोसफ परिवार को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और लोगों में आपसी प्रेम, सहयोग और शान्ति की भावना बनाए रखने का संदेश दिया। अन्ततः क्रिसमस केक के वितरण के साथ प्रभु यीशु का जन्मोत्सव संपन्न हुआ।

 

Spread the love