तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम फेमिना कार्यक्रम में महिलाओं में दिखा आत्मविश्वास

Confidence shown in women in Terapanth Professional Forum Femina program

-ओसवाल भवन में साध्वी श्री रतन श्री ने सुनाया मंगल पाठ

नई दिल्ली। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम दिल्ली ने फेमिना कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 60 से अधिक मेंबर्स ने हिस्सा लिया, जिसका विषय था “अपना सुपर संस्करण बनें” जिसमें बतौर वक्ता सुश्री कृष्णा बांठिया शामिल हुई। कार्यक्रम की शुरुआत फेमिना विंग की संयोजक सुश्री स्वाति जैन के स्वागत भाषण के साथ हुई, जिसके बाद टीएमएम सुश्री दीपिका चलानी और सुश्री रेखा बोथरा ने मंगला चरण किया। कार्यक्रम में टीएमएम दिल्ली की अध्यक्ष मंजू जैन, ओसवाल समाज के अध्यक्ष आनंद बुचा, टीपीएफ के पूर्व अध्यक्ष नवनीत डुगर, हरीश अंचालिया हरक बांठिया बाबूलाल जी गोलछा आदि मौजूद रहे। सचिव कविता बरडिया ने सत्र को सम्बोधित करते हुए व्यक्तित्व विकास की आवश्यकता के बारे में बताया।

Confidence shown in women in Terapanth Professional Forum Femina program

टीपीएफ दिल्ली के अध्यक्ष राजेश जैन ने नारी शक्ति के महत्व पर भी जोर दिया। कृष्ण जी ने व्यक्तित्व निर्माण की आवश्यकता के साथ सत्र की शुरुआत की। उन्होंने व्यक्तित्व को निखारने, आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने दो बाते की जिसमें- 1. खुद को स्वीकार करें और खुद का सम्मान करें। 2. अपना आत्मविश्वास बढ़ाकर अपनी स्वयं की छवि बनाएं। इस दौरान कार्यक्रम को दिल्ली टीपीएफ यूट्यूब चैनल पर एक लाइव सत्र चलाया गया जिसमें दर्शक बहुत संवादात्मक थे और यह एक प्रश्नोत्तर सत्र के साथ समाप्त हुआ। इस दौरान टीम निर्माण के लिए इंटरएक्टिव गेम्स खेले गए। कार्यक्रम में प्रमुख भूमिका में पांची जैन वाइस प्रेसीडेन्ट टीपीएफ रही। कार्यक्रम का समापन फेमिना विंग की सह-संयोजक सुश्री प्रीति दुग़र ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान अर्ली बर्ड्स के लिए पुरस्कार दिए गए।

Spread the love