नन्हें बच्चों की प्रतिभा को निखार रहा है लिटिल इंजन प्री स्कूल

Little Engine Pre School is enhancing the talent of young children

ग्रेटर नोएडा। बीटा-दो स्थित लिटिल इंजन प्री स्कूल डे केयर ने बड़े ही उत्साह और सौहार्द के बीच बच्चों के खेल दिवस को मनाया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की वन्दना और दीप प्रज्वलन करके किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में लिटिल इन्जन स्कूल के डायरेक्टर संजय कोहली, और गलगोटिया विश्वविद्यालय से भगवत प्रसाद शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। लिटिल इंजन स्कूल की प्रिंसिपल अंजू कोहली ने अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों को गुलदस्ता भेंट करके उनका स्वागत किया। इसके बाद स्कूल की खेल-कूद गतिविधियों और छात्रों की उपलब्धियों के बारे में एक संक्षिप्त वीडियो भी प्रिंसिपल अंजू कोहली ने साझा किया। इस खेल दिवस पर मशाल के साथ दीप जलाकर और गुब्बारों को आसमान में उड़ाती हुई प्रिंसिपल अन्जू कोहली ने खेल मीट ओपन की घोषणा की। बच्चों ने मार्च पास्ट, पी टी, योगा, जुम्बा और कराटे का ज़ोरदार प्रदर्शन करके सभी को अँचम्भित कर दिया। नन्हे बच्चे ने जटिल योग आसनों को बहुत ही सरलता के साथ करके दिखाया और अपनी प्रतिभा का ज़ोरदार प्रदर्शन किया।

“ स्वास्थ्य ही धन है” इस थीम पर फ़ील्ड डिसप्ले पर बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। बटर फ़्लाई-रेस में पार्थ-प्रथम, परिशिता-द्वितीय और मानवी-तृतीय स्थान पर रहे। ऐनीमल-रेस में अयाँस-प्रथम, अथर्व-द्वितीय और रंधुवीर-तृतीय स्थान पर रहे। वेटलिफ्टिंग में निर्मित-प्रथम, भौमिक द्वितीय और कयाँस -तृतीय स्थान पर रहे। शेप-रेसिंग में प्रयांस-प्रथम, यशवी-द्वितीय और ज्याती-तृतीय स्थान पर रहे। कैंप ऑन कान प्रतियोगिता में नीतिक्षा-प्रथम, आरव-द्वितीय और अक्षत-तृतीय स्थान पर रहे। सेम्पलिंग ए फ्लावर प्रतियोगिता में अक्षिता-प्रथम, गौरवी भी प्रथम और वेदांत-द्वितीय स्थान पर रहे। डक रेस में कुशाल-प्रथम, अदविका-द्वितीय और अन्वी-तृतीय स्थान पर रहे। मैट-रेस में गणमय -प्रथम, अनाहिता-द्वितीय और व्यान तृतीय स्थान पर रहे। प्रिंसिपल अँजू कोहली और भगवत प्रशाद शर्मा ने विजयी प्रतिभागी-बच्चों को अपने हाथों से मैडल पहना कर सम्मानित किया। और सफल कार्यक्रम के लिये अपने पूरे स्टाफ़ का आभार व्यक्त किया।

 

Spread the love