ग्रेटर नोएडा। प्रदेश स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में कमाण्डो शूटिंग स्पोर्ट्स एकेडमी ग्रेटर नोएडा के खिलाड़ियों ने कुल 6 पदक जीतकर जिले का नाम रौशन किया है। इस प्रतियोगिता में निशा और अंजली ने स्वर्ण पदक, राहुल और रोहित ने रजत पदक तथा विनीता और राधा ने कांस्य पदक जीता। एकेडमी के डायरेक्टर कमाण्डो अशोक ने बताया कि मात्र डेढ़ वर्ष में ही खिलाड़ियों ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया है। आने वाले प्री नेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स एकेडमी के कुल 17 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि आगे भी हमारी एकेडमी के निशानेबाज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रौशन करेंगे।