डॉ. अमित गुप्ता को अमेरिकन कॉलेज ऑफ़ एंडोकरिनोलॉजी ने दिया F.A.C.E फेलोशिप

डॉ. अमित गुप्ता को अमेरिकन कॉलेज ऑफ़ एंडोकरिनोलॉजी ने दिया F.A.C.E फेलोशिप

-अमेरिकन कॉलेज ऑफ़ एंडोकरिनोलॉजी फेलोशिप पाने वाले ग्रेनो के पहले चिकित्सक
ग्रेटर नोएडा,3 फरवरी। ग्रेटर नोएडा के वरिष्ठ मधुमेह विशेषज्ञ डॉ. अमित गुप्ता को अमेरिकन कॉलेज ऑफ़ एंडोकरिनोलॉजी ने अपनी प्रतिष्ठित फ़ेलोशिप F.A.C.E से सम्मानित किया है। गौतमबुद्ध नगर से यह सम्मान पाने वाले वे पहले चिकित्सक है, यह फ़ेलोशिप उन चिकित्सकों को दी जाती है, जिन्होंने एंडोकरिनोलोजी, हॉर्मोन, डाइबीटीज़ एवं मेटबालिक रोग के छेत्र में उल्लेखनीय योगदान किया हो। यह सम्मान उन्हें 26 से 29 मई को अमेरिका में होने वाले AACE के कॉन्वकेशन समारोह मे प्रदान किया जाएगा। इसी वर्ष डॉ. अमित गुप्ता को अमेरिकन डायबीटीज़ एसोसिएशन ने भी अपने अंतरराष्ट्रीय सलाहकार समिति का सदस्य भी मनोनीत किया है। डॉ. अमित गुप्ता, ग्रेटर नोएडा में विगत दस वर्षों से मधुमेह के छेत्र मे उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। मधुमेह के रोगियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए सेंटर फ़ोर डायबीटीज़ केयर की स्थापना भी की है। यहाँ पर इलाज के साथ साथ मधुमेह के बारे में लोगों को जागरूक एवं शिक्षित भी किया जाता है।

Spread the love