भाजपा ने पंचायत चुनाव को लेकर की मण्डल स्तर पर बैठक

भाजपा ने पंचायत चुनाव को लेकर की मण्डल स्तर पर बैठक


-बैठक में जिला प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष सतपाल सैनी हुए शामिल

ग्रेटर नोएडा,3 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी की पंचायत चुनावों को लेकर जेवर मंडल एवं कासना मंडल में बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि मुख्य वक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद जिला प्रभारी सतपाल सैनी रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजय भाटी ने की व संचालन के जिला महामंत्री एवं जिला चुनाव से संयोजक मनोज गर्ग व दीपक भारद्वाज ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद संभल व जिला प्रभारी सतपाल सैनी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुटता के साथ पंचायत चुनाव एवं 2022 विधानसभा चुनाव के लिए जुट जाएं। सेक्टर पर जाकर बूथ अध्यक्षों के साथ चुनावी मंत्रणा करें, केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के विषय में जन-जन को बताने का कार्य करें एवं जनता के कार्यों में अपनी सहभागिता निभाते हुए उनके कार्यों को कराने का काम करें। जिससे हमारा मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास सब का विश्वास पूरा हो सके।
बैठक को जिला अध्यक्ष विजय भाटी एवं पंचायत चुनाव जिला संयोजक रक़म सिंह भाटी ने संबोधित करते हुए कहा कि अन्य चुनाव की तरह पंचायत चुनाव को भी जनता के विश्वास और कार्यकर्ताओं के बल पर पूर्ण विश्वास के साथ जीतेंगे और उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट जाएँ। इस अवसर पर मुख्य रूप से क्षेत्रीय महामंत्री एवं कासना मंडल पंचायत चुनाव प्रभारी हरीश ठाकुर, धर्मेन्द्र कोरी, देवा भाटी, गुरू देव भाटी, सरफराज़ अली, जगदीप नागर, अशोक शर्मा, देवेंद्र भारद्वाज, जिला मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, उदय वीर सिंह चौधरी, विकास चोरोली, सचिन शर्मा, सह मीडिया प्रभारी, योगेंद्र छौकर, मनोज जैन, कुबेर, वशिष्ठ सतपाल तालान,अशोक वर्मा आदि दर्जनों कार्यकर्ता मंडल बैठकों में उपस्थित रहे।

Spread the love