इंडस्ट्रियल एंट्रेप्रिन्योर्स एसोसिएशन के उद्यमियों ने दीपाली उत्सव का किया आयोजन

Entrepreneurs of Industrial Entrepreneurs Association organized Deepali festival

ग्रेटर नोएडा। इंडस्ट्रियल एंट्रेप्रिन्योर्स एसोसिएशन(आईईए) संस्था ने दीवाली मेला कार्यक्रम का आयोजन ग्रेटर नोएडा के द वेडिंग डॉट बैंक्वेट में किया। आयोजन में उपस्थित उद्यमियों ने एक दूसरे को दीवाली की शुभकामनाएं दी तथा अपने उत्पादों के स्टाल लगाकर एक दूसरे से व्यापार के अवसर बनाये। संस्था के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने सभी उद्यमियों एवं गणमान्य मेहमानों का स्वागत किया और उद्यमियों को संबोधित किया। उपाध्यक्ष सुशील शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर पुलिस विभाग से अपर पुलिस आयुक्त राजीव नारायण मिश्र, उपायुक्त सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी, उपायुक्त ट्राफिक डॉ. प्रवीण रंजन, सहायक आयुक्त बीएस वीर सिंह, श्रम उपायुक्त  राकेश द्विवेदी, एलइओ महेंद्र सिंह, जिला रोजगार अधिकारी  मनीषा अत्री, एमएसएमई ओखला कार्यालय से जॉइंट निदेशक आर. के. भारती, सहायक निदेशक सुनील कुमार, यूपीएसआईडीए से एन. के. जैन, हरिओम सिंह,  महेश यादव, लॉयड ग्रुप के चेयरमैन  मनोहर थेरानी, जीएन ग्रुप के चेयरमैन बी.एल. गुप्ता, कैलाश इंस्टिट्यूट के चेयरमैन संदीप गोयल, शारदा यूनिवर्सिटी के प्रो. उप कुलपति डॉ. परमानन्द, एनपीसीएल से सुबोध त्यागी , अरुनाशीष डे, गौरव शर्मा, भूपेश यादव,  पंकज, ब्राह्मण समाज महासंघ के अध्यक्ष गिरीश मिश्रा सहित उपस्थित अन्य मेहमानों ने सभी उद्यमियों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। संस्था ने इस अवसर पर उपहार व लकी ड्रा कूपन के जरिये उद्यमियों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर  उद्यमियों ने संगीतमय माहौल में स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया।

Spread the love
RELATED ARTICLES