देश के विकास में महिलाओं की बराबर भागेदारी

Equal participation of women in the development of the country

ग्रेटर नोएडा। महिला दिवस के अवसर पर आईटीएस डेंटल कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में संस्थान में कार्यरत अध्ययनरत महिलाओं एवं छात्राओं के सम्मान में एक सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि एवं आईटीएस- द एजूकेशन ग्रुप की लेडी वाइस चेयरमैन श्रुति चड्ढा ने कहा कि देश एवं समाज को आगे बढाने के लिए महिलाओं का बहुत अहम स्थान है। देश की महिलाएं आज हर क्षेत्र में चाहे शिक्षा, चिकित्सा एवं प्रशासनिक कार्य के क्षेत्र में पुरूषों की भांति बराबर का योगदान दे रही है।

इस अवसर पर आईटीएस डेंटल कॉलेज की पूर्व छात्रा मेजर डॉ. रोमा कोटिया, जिला रोजगार अधिकारी, डॉ. सोनाली सिंह एवं सीनियर रेजिडेंट, यूसीएमएस, दिल्ली की डॉ. दृष्टि कोशल ने अपने-अपने अनुभव को संस्थान के शिक्षकों एवं छात्राओं से साझा करते हुए बताया कि जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार के शोषण को सहन नही करना चाहिए। संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. सचित आनंद अरोरा ने बताया कि संस्था में 80 प्रतिशत से ज्यादा संख्या छात्राओं की रही है। आजकल देश की लडकियां खासकर शिक्षा के क्षेत्र में लडकों को भी मात देकर उनसे आगे बढ़ रही है तथा देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं।

Spread the love