ग्रेटर नोएडा,19 अप्रैल। नॉलेज पार्क स्थित जीएन ग्रुप कॉलेज में फायर ब्रिगड विभाग के तरफ से कॉलेज स्टाफ को जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कॉलेज के कर्मचारी व स्टॉफ ने हिस्सा लिया। इस दौरान एफएसएसओ सुरेन्द्र सिंह, फायर स्टेशन प्रभारी नॉलेज पार्क ने बताया कि आग बुझाने के सारे इंतजाम होने चाहिए, जिसका सभी को प्रशिक्षण होना चाहिए। अगर आग लगती है तो पहले क्या करना चाहिए, किसे सबसे पहले सूचित करें और लोगों को कैसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाएं। जीएन ग्रुप के चेयरमैन बी.एल. गुप्ता ने बताया कि कॉलेज के कर्मचारियों को आग से बचने के लिए प्रशिक्षित किया जाता रहा है। सुरक्षा को लेकर कॉलेज में सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं।